साहिबगंज : सीबीआई की टीम बुधवार को दूसरी बार साहिबगंज पहुंची है. टीम अवैध खनन मामले की जांच कर रही है. साहिबगंज पहुंचते ही सबसे पहले टीम ने अपनी सुरक्षा का इंतजाम किया. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से फोर्स की व्यवस्था की गयी. ठीक दस बजे टीम साहिबगंज व्यवहार न्यायालय एडीजे कोर्ट पहुंची. टीम के सदस्य दस मिनट तक जज से मिले, उसके बाद जरूरी दस्तावेज लेकर सर्किट हाउस पहुंचे.
पदाधिकारियों से हो सकती है पूछताछ: टीम का एक सदस्य पुलिस बल के साथ वाहन से शहर की ओर निकल पड़ा. माना जा रहा है कि वह किसी को नोटिस देने के लिए बाहर गया होगा, क्योंकि इस बार सीबीआई उन पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है जिन्होंने अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा की मदद की और अवैध खनन को बढ़ावा दिया.
गौरतलब है कि सीबीआई टीम में डीएसपी कृष्णकांत सिंह, सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह के साथ दो पदाधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले की जांच कर रहे ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने और नींबू पहाड़ में अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी है.
पहले भी टीम ने लोगों से की है पूछताछ: मालूम हो कि 24 अगस्त 2023 को सीबीआई की टीम साहिबगंज आयी थी. जिसमें ईडी के गवाह नींबू पहाड़ भवानी चौकी के अध्यक्ष विजय हांसदा, विजय हांसदा के वकील, अशोक यादव, पवित्र यादव, संजय यादव काला, संजय यादव गोरा समेत भवानी चौकी के दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की गयी थी. फिर टीम खनन कार्यालय पहुंची और खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से मुलाकात कर कई जानकारी हासिल की. फिर सीबीआई की टीम नगर थाना स्थित एएचटीयू थाना पहुंची और एसटी एससी थाना में दर्ज मामले की जांच की थी.
वहीं इससे बाद आवश्यक जांच करने के लिए चार सदस्यीय टीम पिछले शुक्रवार को एक दिन के लिए साहिबगंज पहुंची थी. इसके बाद वह शुक्रवार की रात ही वनांचल से लौट गई थी. उस समय अवकाश का समय था, जिसके बाद एक बार फिर बुधवार को टीम साहिबगंज पहुंची है.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज एसपी से 14 घंटे तक चली पूछताछ, जवाब से ईडी नहीं संतुष्ट
यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम फिर पहुंची साहिबगंज, कोर्ट के रिकॉर्ड रूम पहुंच जरूरी दस्तावेज खंगाला
यह भी पढ़ें: साहिबगंज अवैध खनन केस में सीबीआई की एंट्री, पंकज मिश्रा समेत आठ बनाए गए आरोपी