साहिबगंज: कोलकाता से चलकर गंगा के रास्ते बक्सर तक जाने वाली कार्गो जहाज बुधवार को साहिबगंज बंदरगाह (Sahibganj Port) से पास करेगा. इस मालवाहक जहाज पर एनटीपीसी के सामान लदे हुए हैं. दोपहर बाद साहिबगंज पोर्ट से पास करते हुए कहलगांव, भागलपुर, पटना से गंगा के रास्ते बक्सर तक पहुंचेगा. गंगा में पानी इतना नहीं है कि जहाज आसानी से आगे बढ़ सके इसलिए, साहिबगंज बंदरगाह के प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा गंगा में कटर सक्शन ड्रेजर (Cutter Suction Dredger) की मदद से काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में तेजी से चल रहा है गंगा कटाव रोधी कार्य, डीसी का एक महीने में काम पूरा करने का निर्देश
कटर सक्शन ड्रेजर कैसे काम करता है: कटर सक्शन ड्रेजर मशीन भी एक जहाज की तरह है. इसका काम कम पानी वाले जगह पर मिट्टी को काटकर फेंकना है. जहां भी तीन मीटर से कम पानी रहता है वहीं यह मशीन मिट्टी को काटकर सूखे स्थान पर फेंकती है, जिससे जहाज चलने लायक रास्ता तैयार हो जाता है. इस मशीन से फरक्का से लेकर कहलगांव तक गंगा की मिट्टी को काटकर रास्ता बनाने का जिम्मा है.
आज ही पहुंचना था जहाज: साहिबगंज बंदरगाह के उपनिदेशक संजीव कुमार ने कहा कि कोलकाता से चलकर एक कार्गो जहाज बक्सर तक गंगा के रास्ते पास करेगा. अभी फरक्का तक पहुंचा है. इस जहाज को आज, मंगलवार को साहिबगंज तक पहुंचना था लेकिन, तेल के ड्राफ को लेकर समस्या हुई है. यदि मंगलवार को तेल लेता है तो बुधवार को साहिबगंज पोर्ट से होते पास करेगा. यह ओवर डायमेंशन जहाज है. इसकी लंबाई सामान्य जहाज से थोड़ी अधिक होती है. उन्होंने कहा कि हमारा रेंज फरक्का से कहलगांव तक है. फरक्का से यदि खुलता है तो हमारे रेंज में जहाज आएगा. अगर बुधवार को जहाज यहां पहुंचता है तो दो दिन के बाद कहलगांव तक पहुंचेगा.