साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. साहिबगंज जिला के बोरियो विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने सूर्यनारायण हांसदा को प्रत्याशी बनाया है.
सूर्यनारायण हांसदा पहले भी जेवीएम की टिकट से बोरियो विधानसभा से 2009 और 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सूर्य नारायण हांसदा ने हाल ही में मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा नेत्री ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- विधायक ने 5 सालों में बरहैट की जनता के लिए नहीं किया कोई काम
बीजेपी ने सिटिंग विधायक का काटा टिकट
आपको बता दें कि बीजेपी ने सिटिंग विधायक ताला मरांडी का टिकट काटकर इस बार सूर्यनारायण हांसदा पर दांव खेला है. टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद से टिकट दिया है उस उम्मीद पर खरा उतरूंगा. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सरकार की जो भी योजना है उसे धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने का प्रयास करेंगे.
बोरियो विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. वर्तमान में इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,46,634 है, जिसमें पुरुष मतदाता1,26,129 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,502 है. 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 67.83 प्रतिशत मतदान हुआ था.