साहिबगंज: जिले के साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में बाहा सरहुल पर्व और 44वां संथाली दिवस (Baha Sarhul Celebrated) मनाया गया. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन और विशेष पूजा भी की गई. इस दौरान पूजा जाहेर स्थान में धार्मिक पुजारी नायकी के द्वारा 'जाहेर अरोरा मारो करो गोसाई तेरा मोरे को तरुण' के नाम पर सखुवा का फूल चढ़ाया गया. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए. बहा सरहुल पर्व संथाल आदिवासियों का पवित्र पर्व है. इसमें पानी लगाकर एक दूसरे को पवित्र किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं
कार्यक्रम के दौरान बरहेट विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थाॅमस सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इनके अलावा कार्यक्रम में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडीकेट सदस्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, मुखिया डॉ सिदाम सिंह मुंडा, अध्यक्ष सुनील सोरेन, प्रो मरियम हेंब्रम, प्रो प्रीति प्रिया मरांडी, डॉ पूर्णिमा लकड़ा, मोहन, मानवेल विनय, सुषमा, रानी मरांडी सहित नायक होस्टल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.