साहिबगंज: जिला में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है, जिसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले एक वृद्ध की हत्या का प्रयास हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जख्मी हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल ले जाया गया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना के पीछे संपत्ति का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जान का दुश्मन बन गया मोबाइल फोनः दो दोस्त ने अपने मित्र का रेत दिया गला
जिला के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के एक वृद्धाश्रम में बुजुर्ग पर हमला हुआ है. इसक घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या की कोशिश हुई है. 78 वर्षीय बुजुर्ग अनिरुद्ध प्रसाद साह के साथ ये वारदार शनिवार को वृद्धा आश्रम के प्रांगण में ही हुई है. उनका गला रेतकर अपराधी ने घटना को अंजाम. हालांकि रविवार सुबह वृद्धाश्राम के रहने वाले अन्य बुजुर्गों ने अपने साथी को घायल अवस्था में देखा और शोर मचाने लगे.
इसके बाद तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा घायल बुजुर्ग को साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर्स उन्हें दुमका मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस से भेजने की तैयारी कर रहे हैं. जख्मी बुजुर्ग की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.
वृद्धाश्रम के स्टाफ ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे सभी खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. इसके बाद रविवार सुबह घायल अवस्था में ये बुजुर्ग रूम के बाहर वृद्धाश्रम के बाउंड्री के अंदर मिला. उनके गला पर गमछा रखा हुआ था और गले में दो जगह कटे के निशान थे, जिसमें से खून बह रहा था. इसके बाद जिरवाबाड़ी थाना को घटना की जानकारी दी गयी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है और वृद्धाश्रम प्रबंधन से घटना की जानकारी ली जा रही है.
संपत्ति विवाद में हमले की आशंकाः प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बरहेट का रहने वाला है और वह वृद्धाश्रम में मई 2022 से रह रहा था, उनकी दो बेटी और एक बहन है. अनिरुद्ध प्रसाद की संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार वालों में विवाद चल रहा था. बुजुर्ग चाहता था कि पत्नी के मरने के बाद बहन ने सभी बच्चों का लालन-पालन किया है, इस लिए बहन को भी हिस्सा दिया जाए. लेकिन साहिबगंज की रहने वाली बेटी नहीं चाहती थी कि पिता की संपत्ति में बहन को भी हिस्सा दिया जाए. इस वजह से बुजुर्ग को अपनी जान जाने का डर सता रहा था.