साहिबगंजः झारखंड सरकार के बजट से जिला के लोगों में खुशी है. राज्य की हेमंत सरकार ने बुधवार को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत 2021-22 के बजट में साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाईवे को फोर लेन करने का प्रावधान किया है. स्टेट हाईवे के फोरलेन बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन, विधानसभा में बोरियो विधायक ने उठाया था मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि झारखंड का साहिबगंज जिला एक सुदूरवर्ती जिला है. साथ ही इस जिला से गंगा गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है. 300 करोड़ की लागत से बंदरगाह बनकर तैयार हो चुका है. आने वाले समय में व्यापारिक दृष्टिकोण से बंदरगाह काफी कारगर साबित होगा. इस बंदरगाह के चालू होने से साहेबगंज से गोविंदपुर सड़क पर वाहनों का आवागमन अधिक हो जाएगी. इस सड़क का फोर लेन बन जाने से आम लोगों को भी सुविधा होगी और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्छा हो जाएगा.
स्टेट हाइवे सड़क का निर्माण एडीबी परियोजना से बनाया जाता है. पिछले बार 127 करोड़ की लागत से टू लेन सड़क बनाया गया. यह पथ निर्माण विभाग का जिम्मा है लेकिन एशिया डेवलोपमेन्ट बैंक (एडीबी) के सौजन्य से बनाया जाता है. इस सड़क से दुमका, जामताड़ा जिला को छूता है और धनबाद के गोविंदपुर तक जाता है. इसकी कुल लगभग 300 किमी सड़क है.