साहिबगंज: अमेरिका के एक चिड़ियाघर में बाघिन में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर साहिबगंज का पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. इन पशु-पक्षियों के हलचल पर नजर रखने के लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है, जो ग्रामीण और जिला स्तर पर काम करेगी.
हालांकि, अभी तक साहिबगंज में किसी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पशुपालन अधिकारी ने बताया कि रैपिड एक्शन टीम का गठन करने का पहला कारण कोरोना है और दूसरा बिहार में फैले बर्ड फ्लू लेकर विभाग अलर्ट है. जानवरों में बर्ड फ्लू कभी भी फैल सकता है.
ये भी पढे़ं: गाने के जरिए जागरूकता: 'बाहर की हवा कातिल है, कातिल से उलझने की जरूरत क्या है'
उन्होंने कहा की प्रवासी पक्षियों का आने का मौसम नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर इस टीम का गठन किया गया है. कुत्ता में कोरोना पाया जाता है, जिसका वैक्सीन जिला में उपलब्ध है. लोगों से अपील की जा रही है कि अपने पालतू कुत्तों से डिस्टेंस बनाकर रखें.