ETV Bharat / state

मंगलवार को बरहेट के लोगों को CM हेमंत सोरेन देंगे सौगात, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच बीच नियुक्ति पत्र सहित परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में है.

Administration preparations for visit of Chief Minister
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पहुंचेंगे बरहेट
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:06 PM IST

साहिबगंजः मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के लोगों के बीच होंगे. वो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगे. इस दौरान वो आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसमें वो लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इससे पहले सोमवार को बोकारो के बालीडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री के साहिबगंज आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात

भोगनाडीह स्थित सिद्धो कान्हू स्टेडियम में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र और प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

देखें वीडियो

बनाया जा रहा है भव्य पंडाल

जिला प्रशासन की ओर से सिद्धो कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेडियम की दीवारों का रंग रोगन कर आकर्षक बनाने के साथ-साथ सिद्धो कान्हू पार्क की साफ-सफाई की जा रही है. इसको लेकर बड़ी संख्या में मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि तैयारी में कहीं कमी नहीं रह जाए.

शहीद के परिजनों को करेंगे सम्मानित

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सबसे पहले भोगनाडीह स्थित शहीद सिद्धो कान्हू के परिजनों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद सिद्धो कान्हू, चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल की निगरानी खुद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जन समस्याओं को भी सुनेंगे.

साहिबगंजः मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के लोगों के बीच होंगे. वो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगे. इस दौरान वो आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसमें वो लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इससे पहले सोमवार को बोकारो के बालीडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री के साहिबगंज आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात

भोगनाडीह स्थित सिद्धो कान्हू स्टेडियम में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र और प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

देखें वीडियो

बनाया जा रहा है भव्य पंडाल

जिला प्रशासन की ओर से सिद्धो कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेडियम की दीवारों का रंग रोगन कर आकर्षक बनाने के साथ-साथ सिद्धो कान्हू पार्क की साफ-सफाई की जा रही है. इसको लेकर बड़ी संख्या में मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि तैयारी में कहीं कमी नहीं रह जाए.

शहीद के परिजनों को करेंगे सम्मानित

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सबसे पहले भोगनाडीह स्थित शहीद सिद्धो कान्हू के परिजनों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद सिद्धो कान्हू, चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल की निगरानी खुद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जन समस्याओं को भी सुनेंगे.

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.