साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को भागलपुर जिले के नवगछिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः जमीन विवाद मे दो पक्षों में खूनी झड़प, 5 महिला समेत 13 घायल
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा की हत्या 4 मार्च को कर दी गई थी. उनका शव पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया था. हत्याकांड में धनंजय की पत्नी और जेसीबी ड्राइवर को जेल भेज चुकी थी. दोनों को पुलिस कई बार रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी आदित्य यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर था. पुलिस ने आरोपी को भागलपुर जिले के नवगछिया से गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली भागने की फिराक में था आरोपी
मुख्य आरोपी आदित्य यादव ने नवगछिया में गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को बताया कि वह दिल्ली भागने की फिराक में था. वह हत्या करने के बाद पूर्णिया चला गया था और एक सप्ताह रहने के बाद भागलपुर से दिल्ली जाने की फिराक में था. इधर झारखंड पुलिस ने उसे नवगछिया स्थित गोपालपुर थाना के पास ढाबे से गिरफ्तारी कर लिया. धनंजय मिश्रा हत्याकांड हाई प्रोफाइल मामला हो चुका है. इसके पहले धनंजय मिश्रा की पत्नी और जेसीबी ड्राइवर को हत्या में संलिप्तता को लेकर जेल भेज दिया है.