साहिबगंज: जिला खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के बेलभद्री और पहाड़पुर मौजा में अवैध पत्थर खनन कार्य में लगे 9 क्रशर मशीन को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च
इस संबंध में खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेलभद्री और पहाड़पुर मौजा में अवैध पत्थर उत्खनन का काम किया जा रहा है. इसी को लेकर टास्क फोर्स टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध उत्खनन में लगे नौ क्रशर मशीन को सील कर दिया गया है. कार्रवाई के बाद से क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया है.