साहिबगंज: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं. बोरिओ प्रखंड में 8, सदर प्रखंड में 40, बरहरवा प्रखंड में 4, पतना में 10, राजमहल में 9 और दूसरे राज्य से आए एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें: आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष
साहिबगंज में 72 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 401 पहुंच गई है. जिले में अब तक कुल 2451 मामले मिले हैं जिसमें 2034 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब तक 16 लोगों की कोरोना से जान गई है.
स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. लक्षण मिलने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं.