ETV Bharat / state

रांची में 61 परीक्षा केंद्रों पर UPSC प्रारंभिक परीक्षा आयोजित, कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन - रांची में 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

रांची में रविवार को 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, यह परीक्षा दो पाली में आयोजित हो रही है.

upsc preliminary exam in ranchi
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:22 AM IST

रांचीः एक के बाद एक लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में रविवार को कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर 27, 500 परीक्षार्थी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तमाम परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन और परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षारांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 27,500 अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए हैं. राज्य भर से परीक्षार्थी इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 1 घंटे पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया.

इसे भी पढ़े- रांचीः सुखदेव नगर में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, खुद को राजनीतिक दल का नेता बताता है आरोपी, लोगों ने अभियुक्त के घर में की तोड़फोड़

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
रांची के तमाम 61 परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करते दिखे. वहीं मास्क के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था, जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें परीक्षा केंद्र की ओर से मास्क मुहैया कराया गया. विद्यार्थियों के लिए हैंड सेनेटाइजर भी अनिवार्य वस्तु में रखा गया है. यूपीएससी की गाइडलाइन का पूरा पालन परीक्षा के दौरान किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए इस बार ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया है. कोरोना के कारण अभ्यर्थियों को इसकी सुविधा दी गई थी.

प्रशासन ने की पूरी तैयारी
जेईई मेन, एडवांस, नीट, नेट के अलावा एनडीए समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं का सफल संचालन राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किया गया है. इसी कड़ी में इस रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रांची के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. जिला प्रशासन ने केंद्रीय गाइडलाइन के तहत इस परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर विशेष तैयारियां की है.

रांचीः एक के बाद एक लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में रविवार को कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर 27, 500 परीक्षार्थी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तमाम परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन और परीक्षा केंद्र संचालकों की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षारांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 27,500 अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए हैं. राज्य भर से परीक्षार्थी इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 1 घंटे पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया.

इसे भी पढ़े- रांचीः सुखदेव नगर में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, खुद को राजनीतिक दल का नेता बताता है आरोपी, लोगों ने अभियुक्त के घर में की तोड़फोड़

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
रांची के तमाम 61 परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करते दिखे. वहीं मास्क के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था, जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें परीक्षा केंद्र की ओर से मास्क मुहैया कराया गया. विद्यार्थियों के लिए हैंड सेनेटाइजर भी अनिवार्य वस्तु में रखा गया है. यूपीएससी की गाइडलाइन का पूरा पालन परीक्षा के दौरान किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए इस बार ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया है. कोरोना के कारण अभ्यर्थियों को इसकी सुविधा दी गई थी.

प्रशासन ने की पूरी तैयारी
जेईई मेन, एडवांस, नीट, नेट के अलावा एनडीए समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं का सफल संचालन राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किया गया है. इसी कड़ी में इस रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रांची के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. जिला प्रशासन ने केंद्रीय गाइडलाइन के तहत इस परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर विशेष तैयारियां की है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.