साहिबगंज: जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालबथानी गांव में आग लगने से 6 फुस के घर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरफ आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें-रांची में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालबथानी गांव में आग लगने से 6 घर जलकर खाक हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरफ आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि शाम के समय लोग आग जलाकर बैठे थे. इसी बीच तेज हवा के झोंके से आग की चिंगारी उड़कर बगल के छप्पर पर गिरी, जिससे घर में आग लग गई.