साहिबगंज: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में 47 नए कोरोना मरीज मिले हैं. बोरियो प्रखंड से 3, सदर प्रखंड से 27, पतना प्रखंड से 2, राजमहल से 3, बरहेट प्रखंड से 3, तालझारी से 2 और बरहरवा से 7 लोग कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड-19 के 404 सक्रिय मामले हैं और 2,552 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,041 नए कोरोना मरीज, 62 लोगों की गई जान
रिपोर्ट के मुताबिक साहिबगंज जिले में तीन मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है. मृत्यु का कारण सीआर फेलियर बताया गया है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 23 मरीजों की अभी तक कोरोना से मौत हुी है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं. मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं, ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कोविड संबंधित पूछताछ या लक्षण दिखने पर जानकारी के लिए 6287590758, 9006963963, 6436356485 नंबर्स जारी किए गए हैं.