साहिबगंजः जिले में शनिवार को 43 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीसी के अनुसार आज सदर प्रखंड साहिबगंज से 18, बरहरवा प्रखंड से 09, बोरियो प्रखंड 01, पतना से 11, तालझारी प्रखंड से 01 व्यक्ति और राजमहल से 03 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई, फिजिकल कोर्ट बंद
इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 243 सक्रिय मामले हैं तथा 1,799 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 2056 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराएं नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें.
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
यह रिपोर्ट आज शाम 07.00 बजे तक की है. साहिबगंज साहिबगंज में शनिवार को 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में अभी तक कोरोना के 2055 संक्रमितों के मामले मिले जिसमें एक्टिव 243 मामले तथा 1,799 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.