साहिबगंजः जिले के लिए राहत भरी खबर है कि साहिबगंज अबतक ग्रीन जोन में बरकरार है. 195 संदिग्ध कोरोना मरीज का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 8 संदिग्ध का रिपोर्ट का इंतजार है.
संथाल परगना के चार जिलों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अब लोग दहशत में जी रहे है. लगातार संथाल परगना में एक-एक करके जिलों में पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे. ऐसी परिस्थिति में साहिबगंज जिला को कोरोना मामले में राहत जरूर मिली है. अभी तक साहिबगंज जिला से 203 संदिग्ध मरीज का जांच रिपोर्ट रांची और धनबाद भेजा गया था, जिसमें 195 मरीज का नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ है और 8 संदिग्ध कोरोना मरीज का रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- केरल से हटिया पहुंचते ही मजदूरों ने झारखंड की माटी को चूमा, CM हेमंत ने कहा स्वागत है साथियों
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि साहिबगंज के लिए बड़ी खबर है की अभी तक किसी भी प्रकार का संक्रमण का मामला प्रकाश में नहीं आया हैं. आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. इसमें जिलेवासियों का सहयोग पूरा मिल रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह लॉकडाउन को लेकर मुस्तैद हैं आने जाने वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है हर प्रवासी मजदूर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.