साहिबगंजः शहर में 18+ कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है. मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 150 एवं 45 वर्ष से अधिक के 20 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा
वैक्सीन सेंटर का शुक्रवार को मंडरो सीओ नरेश कुमार मुंडा ने निरीक्षण किया. इस दौरान वैक्सीन ले रहे युवाओं से उनका हाल चाल जाना और युवाओं से कहा की वैक्सीन लेने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और घबरान भी नहीं है.
घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरुक भी करना है, ताकि और अधिक से अधिक लोगो को कोविड का वैक्सीन दिया जा सके. इसके बाद सीओ ने चिकित्सा पदाधिकारी से अस्पताल के विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया गया.
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी नित्यानंद नंद सिंह, एएनम रेखा देवी, निभा देवी, सहिया सविता देवी , एमपी डब्ल्यू गेनालाल मंडल, सुभाषिनी सिन्हा , नवतन रमन, अमन भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे