ETV Bharat / state

121 दिन पहले गंगा बिल्डिंग के US-1 कमरा में मिला था रूपा तिर्की का शव, जानिए आज का हाल - Government Quarters Ganga Bhawan

साहिबगंज थाने में तैनात दारोगा रूपा तिर्की की हत्या या आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई करेगी. संभावना है कि सीबीआई की टीम जल्द जांच शुरू कर देगी और साहिबगंज पहुंचेगी.

121-days-ago-body-of-inspector-roopa-tirkey-was-found-in-ganga-building
121 दिन पहले गंगा बिल्डिंग के US-1 कमरा में मिला था दरोगा रूपा तिर्की का शव
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:02 PM IST

साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी झारखंड पुलिस से नहीं सुलझी, तो चार महीने बाद झारखंड हाई कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई जांच की मांग कर रहे रूपा तिर्की के परिजन हाई कोर्ट के फैसले से खुश हैं और अब उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया आदेश

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर गंगा भवन के निचले तल्ले के US-1 में मिला था. शव को देखते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया था. साहिबगंज पुलिस ने आत्महत्या का रूप देकर रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया को प्रेम प्रसंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन, रूपा तिर्की के परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं थे और लगातार सीबीआई जांच की मांग करते रहे. परिजनों की मांग को नहीं सुना गया, तो हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

देखें वीडियो

शीघ्र सीबीआई टीम की पहुंचने की संभावना

रूपा तिर्की का शव गंगा भवन में मिला, लेकिन कमरा को प्रशासनिक पदाधिकारी और रांची से आई न्यायिक जांच टीम की मौजूदगी में कमरा खोला गया था. इसके बाद से कमरा में अब तक ताला बंद है. अब संभावना है कि सीबीआई की टीम गंगा भवन पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर सकती है.

तीन मई को मिला था शव

3 मई को सरकारी आवास में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की पंखे से लटका शव मिला था. बताया गया कि उसने खुदकुशी की है, लेकिन परिजनों ने आत्महत्या की कहानी मानने को तैयार नहीं था. रूपा तिर्की के परिजनों ने सीबीआई की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की, तो समर्थन में बीजेपी के कई नेता भी हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर समर्थन किया. याचिका के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी आरोप लगाया गया और उनकी संलिप्तता की भी जांच की मांग की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की एक सदस्य आयोग का गठन किया. आयोग भी इस मामले की जांच कर रहा है. लेकिन, मुख्यमंत्री से सीबीआई से जांच करने की अनुशंसा नहीं किया.

वर्ष 2018 में एसआई के रूप में हुई थी पोस्टिंग

रांची के रातू की रहनेवाली रूपा तिर्की की 2018 में बतौर एसआई के रूप में साहिबगंज में पोस्टिंग हुई थी. इसके बाद रूपा तिर्की महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड हुई. लेकिन, 3 मई को रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था. पुलिस का मामना था कि रूपा तिर्की ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है.

साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी झारखंड पुलिस से नहीं सुलझी, तो चार महीने बाद झारखंड हाई कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई जांच की मांग कर रहे रूपा तिर्की के परिजन हाई कोर्ट के फैसले से खुश हैं और अब उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया आदेश

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर गंगा भवन के निचले तल्ले के US-1 में मिला था. शव को देखते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया था. साहिबगंज पुलिस ने आत्महत्या का रूप देकर रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया को प्रेम प्रसंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन, रूपा तिर्की के परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं थे और लगातार सीबीआई जांच की मांग करते रहे. परिजनों की मांग को नहीं सुना गया, तो हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

देखें वीडियो

शीघ्र सीबीआई टीम की पहुंचने की संभावना

रूपा तिर्की का शव गंगा भवन में मिला, लेकिन कमरा को प्रशासनिक पदाधिकारी और रांची से आई न्यायिक जांच टीम की मौजूदगी में कमरा खोला गया था. इसके बाद से कमरा में अब तक ताला बंद है. अब संभावना है कि सीबीआई की टीम गंगा भवन पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर सकती है.

तीन मई को मिला था शव

3 मई को सरकारी आवास में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की पंखे से लटका शव मिला था. बताया गया कि उसने खुदकुशी की है, लेकिन परिजनों ने आत्महत्या की कहानी मानने को तैयार नहीं था. रूपा तिर्की के परिजनों ने सीबीआई की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की, तो समर्थन में बीजेपी के कई नेता भी हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर समर्थन किया. याचिका के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी आरोप लगाया गया और उनकी संलिप्तता की भी जांच की मांग की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की एक सदस्य आयोग का गठन किया. आयोग भी इस मामले की जांच कर रहा है. लेकिन, मुख्यमंत्री से सीबीआई से जांच करने की अनुशंसा नहीं किया.

वर्ष 2018 में एसआई के रूप में हुई थी पोस्टिंग

रांची के रातू की रहनेवाली रूपा तिर्की की 2018 में बतौर एसआई के रूप में साहिबगंज में पोस्टिंग हुई थी. इसके बाद रूपा तिर्की महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड हुई. लेकिन, 3 मई को रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था. पुलिस का मामना था कि रूपा तिर्की ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.