ETV Bharat / state

रांची: 11वां वार्षिक साईं महोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

रांची के लापुंग प्रखंड के सरसा गांव में 11वां वार्षिक साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया.

साईं मंदिर, sai mandir
साईं मंदिर
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:44 PM IST

रांची: लापुंग प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साईं मंदिर में 11वें वार्षिक साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को रंगीन लाइट, फूलों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया.

देखें पूरी खबर

लगाया गया विशेष भोग
वहीं साईं बाबा की मूर्ति को रजनीगंधा, जेबरा और गुलाब के फूलों से सजाया गया था. जबकि बाबा का वस्त्र मुंबई से मंगावाया गया था. महोत्सव में भोग के लिए एक टन चावल और दो क्विंटल दाल, ढाई क्विंटल सूजी का हलवा और दो सौ लीटर दूध से खीर बनाया गया था. मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय और मनोज पांडेय के नेतृत्व में विधिवत अनुष्ठान कराया गया. 5 बजे कांकड़ आरती के बाद सुबह सात बजे बाबा का जलाभिषेक और पंचामृत दुध घी मधु दही, जल से बाबा का स्नान कराया गया. सुबह आठ बजे से बाबा को भोग निवेदित किया गया, दस बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई. दोपहर बारह बजे मंदिर में बाबा की मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया. जहां संध्या आरती के बाद रात्रि में बाबा की सेज शैय्या दी गई. महोत्सव में आयोजित भजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों भक्त साईं के भजनों पर जयकारा लगाते हुए खूब झूमे.

ये भी पढ़ें- JVM केंद्रीय कार्यसमिति को किया गया भंग, पार्टी अध्यक्ष को पुनर्गठन के लिए किया गया अधिकृत

भजन मंडली ने झूमने पर किया मजबूर
मां तारा जागरण भजन मंडली के कलाकारों में आनंद पाठक, संदीप, शशि, दसा कुमारी, मधु कुमारी और आर्यण ने साईं के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. भजन कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक शशिभूषण भगत, संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष ललित अग्रवाल, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, ज्ञान शर्मा, अजय चौधरी, मिथलेश, दीपक, सुरेश मालाकार ने अपना योगदान दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
जबकि वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने में शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के सत्येंद्र भगत, मनोज उरांव, राजेंद्र राम, किशोर बैठा, संतोष चैरसिया, संतोष शर्मा, राजेंद्र मक्कड़, मुन्ना पांडेय, युवराज पांडेय, राजेंद्र सिंह, राजधन शेखर सिंह, मुखिया फुलमनी तिर्की, संतोष तिर्की, चंद्रसागर भगत, जागेश्वर उरांव, नाथू राम भगत और जमीनदाताओं ने अहम भूमिका निभाई. लापुंग के थाना प्रभारी जगलाल मुंडा अपने सशस्त्र बल के साथ तत्पर नजर आए.

रांची: लापुंग प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साईं मंदिर में 11वें वार्षिक साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को रंगीन लाइट, फूलों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया.

देखें पूरी खबर

लगाया गया विशेष भोग
वहीं साईं बाबा की मूर्ति को रजनीगंधा, जेबरा और गुलाब के फूलों से सजाया गया था. जबकि बाबा का वस्त्र मुंबई से मंगावाया गया था. महोत्सव में भोग के लिए एक टन चावल और दो क्विंटल दाल, ढाई क्विंटल सूजी का हलवा और दो सौ लीटर दूध से खीर बनाया गया था. मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय और मनोज पांडेय के नेतृत्व में विधिवत अनुष्ठान कराया गया. 5 बजे कांकड़ आरती के बाद सुबह सात बजे बाबा का जलाभिषेक और पंचामृत दुध घी मधु दही, जल से बाबा का स्नान कराया गया. सुबह आठ बजे से बाबा को भोग निवेदित किया गया, दस बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई. दोपहर बारह बजे मंदिर में बाबा की मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया. जहां संध्या आरती के बाद रात्रि में बाबा की सेज शैय्या दी गई. महोत्सव में आयोजित भजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों भक्त साईं के भजनों पर जयकारा लगाते हुए खूब झूमे.

ये भी पढ़ें- JVM केंद्रीय कार्यसमिति को किया गया भंग, पार्टी अध्यक्ष को पुनर्गठन के लिए किया गया अधिकृत

भजन मंडली ने झूमने पर किया मजबूर
मां तारा जागरण भजन मंडली के कलाकारों में आनंद पाठक, संदीप, शशि, दसा कुमारी, मधु कुमारी और आर्यण ने साईं के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. भजन कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक शशिभूषण भगत, संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष ललित अग्रवाल, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, ज्ञान शर्मा, अजय चौधरी, मिथलेश, दीपक, सुरेश मालाकार ने अपना योगदान दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
जबकि वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने में शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के सत्येंद्र भगत, मनोज उरांव, राजेंद्र राम, किशोर बैठा, संतोष चैरसिया, संतोष शर्मा, राजेंद्र मक्कड़, मुन्ना पांडेय, युवराज पांडेय, राजेंद्र सिंह, राजधन शेखर सिंह, मुखिया फुलमनी तिर्की, संतोष तिर्की, चंद्रसागर भगत, जागेश्वर उरांव, नाथू राम भगत और जमीनदाताओं ने अहम भूमिका निभाई. लापुंग के थाना प्रभारी जगलाल मुंडा अपने सशस्त्र बल के साथ तत्पर नजर आए.

Intro:लापुंग,प्रखंड के सरसा गांव स्थित शिरडी साईं मंदिर में श्री साई सेवा समिति व शिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र के संयुक्त तत्वधान में रविवार को 11वॉ वार्षिक साई महोत्सव का आयोजन किया गया प्रातः 5बजे साई बाबा के काकङ् आरती,अभिषेक व 56भोग के साथ पारंम्भ किया गया।तदपचायत् ओम् सांई नमो नमः,सद्गुरु सांई नमो नमः,जय-जय सांई नमो नमःगुंज के साथ शिरडी साईं मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिन भर उमड़ा रहा। महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को रंगीन लाइटों, फूलों व गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया। वहीं साईं बाबा की मूर्ति को रजनीगंधा,ज़ेबरा व गुलाब के फूलों से सजाया गया था।जबकि बाबा का वस्त्र मुम्बई से मंगाई गई थी।
 वही महोत्सव में भोंग के लिए एक टन चावल व दो क्विंटल दाल,ढाई क्विंटल सूजी का हलवा तथा दो सौ इक्यावन किलो दूध से खीर बनाया गया था।
 वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय व् मनोज पांडेय के नेतृत्व विधिवत् अनुष्ठान कराया गया। 5 बजे कांकड़ आरती के बाद प्रातः सात बजे बाबा का जलाभिषेक व पंचामृत दुध घी मधु दही,जल से बाबा का स्नान कराया गया। प्रातः आठ बजे बाबा को भोग निवेदित किया गया। दस बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। वही दोपहर बारह बजे मंदिर में बाबा की मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया। जहां संध्या आरती के बाद रात्रि में बाबा की सेज शैया दी गई। महोत्सव में आयोजित भजन के दौरान उपस्थित हजारों भक्तों ने साईं के भजनों पर जयकारों के साथ खुब झूमें।
माँ तारा जागरण भजन मंडली  के कलाकारो में आनंद पाठक,संदीप,शशी,दसा कुमारी,मधु कुमारी व आर्यण   ने सांई के भजनों से भक्तों को झूमनें पर मजबूर कर दिया। भजन कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सांई सेवा समिति रांची के संरक्षक शशिभूषण भगत,संतोष अग्रवाल,अध्यक्ष ललित अग्रवाल, रवि शर्मा,गगन अरोड़ा,ज्ञान शर्मा,अजय चौधरी, मिथलेश, दीपक,सुरेश मालाकार ने अपना योगदान दिया। जबकि वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने में शिरडी सांई ग्राम विकास केंद्र के सत्येंद्र भगत,मनोज उरांव,राजेन्द्र राम, किशोर बैठा,संतोष चैरसिया,संतोष शर्मा,राजेन्द्र मक्कड़,मुन्ना पांडेय,युवराज पांडेय,राजेन्द्र सिंह राजधन शेखर सिंह, मुखिया फुलमनी तिर्की, संतोष तिर्की,चंद्रसागर भगत, जागेश्वर उरांव,नाथू राम भगत व् जमीन दाताओं ने अहम भूमिका निभाई।
 लापुंग के थाना प्रभारी जगलाल मुंडा अपने सशस्त्र बल के साथ तत्पर नजर आये। जहां उन्होंने आवागमन सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी।जिससे की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.