रांची: राजधानी रांची से महज 30 किलोमीटर दूरी पर कांके प्रखंड अंतर्गत उरुगुट्टू पंचायत के टीना गढ़ा निवासी बृज बैठा की 5 वर्षीय बेटी पैसे के अभाव के कारण इलाज से वंचित है. पिछले 5 महीनों से पैसे की तंगी की वजह से नन्ही बच्ची को घर मे बिठा कर ओझा से झाड़ फूक कराया जा रहा है. बच्ची का पेट बहुत बड़ा हो चुका है. सिर्फ लिक्विड पीकर ही वो जिंदा है.
बृज बैठा ईंट भट्ठा में मजदूरी करता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले 5 महीनों से काम बंद है. उसकी आर्थिक स्थिति बहुत बुरा है. उसे रहने के लिए अपना मकान भी नहीं है, मामी ने टूटे फूटे खपड़ैल के एक कमरा दिया है, जिसमें पत्नी और 5 बच्चों के साथ वह रहता है. सोशल मीडिया में पीड़ित बच्ची का फोटो वायरल होने के बाद कांके जीप सदस्य हकीम अंसारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. मौके पर जीप सदस्य हकीम अंसारी ने परिवार वालों को तुरंत 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढे़ं:-
1150 किमी स्कूटी चलाकर ग्वालियर पहुंचे दंपति को अडानी ग्रुप ने दिया फ्लाइट का टिकट, अब उड़कर जाएंगे घर
वहीं जीप सदस्य ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बच्ची और उसके परिजनों की हालत को देखते हुए सहयोग करने की अपील की है, ताकि इस गरीब मजदूर परिवार की बच्ची का सही समय पर बेहतर इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके.