ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: रांची में सरेशाम गोली मार कर युवक की हत्या - रांची न्यूज

रांची में गोलीबारी की घटना घटी है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटना टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र की है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 8:58 PM IST

रांचीः राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अनिल यादव उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. वह टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के ही आरा गेट का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः Murder in Ranchi: रांची में लग्न कार्यक्रम में गोलीबारी, एक युवक की मौत

कैसे हुई वारदातः मिली जानकारी के अनुसार अनिल यादव उर्फ कल्लू टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित सरला बिरला स्कूल के पास एक दुकान में बैठकर चौमिन खा रहा था, इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और कल्लू को निशाना साध कर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही कल्लू जमीन पर गिर पड़ा. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास भगदड़ की स्थिति मच गई, जिसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में हुई मौतः स्थानीय लोगों के द्वारा ही आनन-फानन में कल्लू यादव को रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार कल्लू यादव की रास्ते में ही मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली कल्लू यादव के बाएं आंख में घुसकर सिर से बाहर निकल गई. इसी वजह से कल्लू यादव की मौत हो गई.

जमीन कारोबार के साथ भाजपा से भी जुड़ा था कल्लूः स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्लू यादव जमीन का कारोबार भी किया करता था, वह भाजपा में भी एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय था.

जांच जारीः गोलीबारी की वारदात की जानकारी टाटीसिल्वे पुलिस को काफी देर बाद मिली. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही स्थानीय लोग कल्लू यादव को लेकर अस्पताल जा चुके थे. बाद में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर कल्लू यादव को किन लोगों ने गोली मारी है. मामले को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

रांचीः राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अनिल यादव उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. वह टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के ही आरा गेट का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः Murder in Ranchi: रांची में लग्न कार्यक्रम में गोलीबारी, एक युवक की मौत

कैसे हुई वारदातः मिली जानकारी के अनुसार अनिल यादव उर्फ कल्लू टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित सरला बिरला स्कूल के पास एक दुकान में बैठकर चौमिन खा रहा था, इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और कल्लू को निशाना साध कर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही कल्लू जमीन पर गिर पड़ा. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास भगदड़ की स्थिति मच गई, जिसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में हुई मौतः स्थानीय लोगों के द्वारा ही आनन-फानन में कल्लू यादव को रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार कल्लू यादव की रास्ते में ही मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली कल्लू यादव के बाएं आंख में घुसकर सिर से बाहर निकल गई. इसी वजह से कल्लू यादव की मौत हो गई.

जमीन कारोबार के साथ भाजपा से भी जुड़ा था कल्लूः स्थानीय लोगों ने बताया कि कल्लू यादव जमीन का कारोबार भी किया करता था, वह भाजपा में भी एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय था.

जांच जारीः गोलीबारी की वारदात की जानकारी टाटीसिल्वे पुलिस को काफी देर बाद मिली. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही स्थानीय लोग कल्लू यादव को लेकर अस्पताल जा चुके थे. बाद में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर कल्लू यादव को किन लोगों ने गोली मारी है. मामले को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.