रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी और युवा सदस्य संस्था की ओर से यूनिवर्सिटी परिसर में 14 से 16 मई तक झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के प्रत्येक विधानसभा से एक युवा का चयन कर उन्हें सदन में आमंत्रित किया जाएगा. इस युवा सदन के जरिए लोकतंत्र और देश की राजनीति के क्रियाकलापों को बताया जाएगा. साथ में ज्वलंत मुद्दों को लेकर विधानसभा और लोकसभा के तर्ज पर माननीयों के बीच चर्चा भी होगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में NSUI का विरोध प्रदर्शन, मुख्य गेट को बंद कर घंटों की नारेबाजी
इस बार झारखंड युवा सदन में कई नई चीजों पर ध्यान रखा जा रहा है. इसमें सीटों की संख्या 160 रखी गई है. राजनीति को बेहतर सशक्त और युवा भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों और छात्रों का भी विशेष योगदान है. इस युवा सदन से चुने गए सर्वश्रेष्ठ युवा नेता (प्रतिभागी) को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करें रजिस्ट्रेशन: झारखंड युवा सदन कार्यक्रम में जो युवा हिस्सा लेना चाहते हैं, वह युवा सदन के ऑफिशियल वेबसाइट yuvasadan.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चुने गए प्रतिनिधियों के रहने खाने और 3 दिनों के सत्र की पूरी व्यवस्था युवा संस्था की ओर से की जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए कई अतिथियों को भी स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा.