ETV Bharat / state

बिहार का ड्रग्स पैडलर रांची से गिरफ्तार, 130 पुड़िया बरामद, ब्राउन शुगर की आशंका - ब्राउन शुगर तस्करी

Bihar's drugs peddler arrested from Ranchi. रांची पुलिस ने एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 130 पुड़िया नशिला पदार्थ मिला है. गिरफ्तार युवक बिहार का रहने वाला है.

Bihar drugs peddler arrested from Ranchi
Bihar drugs peddler arrested from Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 9:28 PM IST

रांची: बिहार के औरंगाबाद का 24 साल का युवक ड्रग्स की 130 पुड़िया के साथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई गांधीनगर में जूनियर डीएवी स्कूल के पास शांतिनगर में की है. दोपहर 1.10 बजे वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि शांतिनगर स्थित खेत में बने एस्बेस्टस के घर में एक व्यक्ति ने ब्राउन शुगर छुपा कर रखा है.

इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस की टीम संबंधित घर के पास पहुंची तो एक युवक खेत की ओर भागने लगा. उसे खदेड़कर पुलिस ने धर दबोचा. सख्ती बरतने पर युवक ने अपना नाम प्रशांत सिंह बताया. उसकी उम्र 24 साल है. वह बिहार के औरंगाबाद के थाना मदनपुर के पिरथु गांव का रहने वाला है.

वर्तमान में यह युवक ब्लैक डायमंड अपार्टमेट, गांधी नगर क्वार्टर संख्या-जी-1 में रह रहा था. प्रशांत सिंह को N.D.PS Act. की धारा-50 के तहत एक गवाह की उपस्थिति में जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब से दो पैकेट बरामद हुए. कुल 130 एल्युमिनियम फोइल कोटेट छोटी पुड़िया मिली. खोलकर देखा गया तो ब्राउन शुगर जैसा भुरा रंग का पाउडर मिला. जब्त ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर युवक के पास न तो कोई संतोषजनक जवाब था और ना ही उससे जुड़ा कोई कागजात. इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. छापामारी दल का नेतृत्व रांची सदर के डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने किया.

आपको बता दें कि आए दिन ड्रग्स के साथ युवकों की गिरफ्तारी हो रही है. कई बार इस बात का भी पता चला है कि राजधानी के नामचीन स्कूल के 10वीं और 12वीं के कुछ बच्चे इसका सेवन कर रहे हैं. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

रांची: बिहार के औरंगाबाद का 24 साल का युवक ड्रग्स की 130 पुड़िया के साथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई गांधीनगर में जूनियर डीएवी स्कूल के पास शांतिनगर में की है. दोपहर 1.10 बजे वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि शांतिनगर स्थित खेत में बने एस्बेस्टस के घर में एक व्यक्ति ने ब्राउन शुगर छुपा कर रखा है.

इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस की टीम संबंधित घर के पास पहुंची तो एक युवक खेत की ओर भागने लगा. उसे खदेड़कर पुलिस ने धर दबोचा. सख्ती बरतने पर युवक ने अपना नाम प्रशांत सिंह बताया. उसकी उम्र 24 साल है. वह बिहार के औरंगाबाद के थाना मदनपुर के पिरथु गांव का रहने वाला है.

वर्तमान में यह युवक ब्लैक डायमंड अपार्टमेट, गांधी नगर क्वार्टर संख्या-जी-1 में रह रहा था. प्रशांत सिंह को N.D.PS Act. की धारा-50 के तहत एक गवाह की उपस्थिति में जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब से दो पैकेट बरामद हुए. कुल 130 एल्युमिनियम फोइल कोटेट छोटी पुड़िया मिली. खोलकर देखा गया तो ब्राउन शुगर जैसा भुरा रंग का पाउडर मिला. जब्त ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर युवक के पास न तो कोई संतोषजनक जवाब था और ना ही उससे जुड़ा कोई कागजात. इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. छापामारी दल का नेतृत्व रांची सदर के डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने किया.

आपको बता दें कि आए दिन ड्रग्स के साथ युवकों की गिरफ्तारी हो रही है. कई बार इस बात का भी पता चला है कि राजधानी के नामचीन स्कूल के 10वीं और 12वीं के कुछ बच्चे इसका सेवन कर रहे हैं. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

सरायकेला में फायरिंगः भाई ने ड्रग पेडलर बहन को गोली मारी, गोलीबारी में भतीजा भी शामिल

चतरा में ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.