ETV Bharat / state

Yuva Kabaddi Series: युवा कबड्डी सीजन टू का आगाज, देशभर की 10 टीमें हो रहीं शामिल

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:50 AM IST

रांची में युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन (Yuva Kabaddi Series) किया जा रहा है. राजधानी के खेल गांव स्टेडियम में शनिवार शाम इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. मानसून सत्र के दूसरे चरण में (yuva kabaddi monsoon edition) युवा कबड्डी सीजन टू 10 सितंबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें देशभर की 10 टीमों में 140 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

Youth Kabaddi competition in Ranchi
रांची

रांची: झारखंड की धरती पर दांव-पेंच, उठा-पटक और जोर-आजमाइश का दौर चलने वाला है. ये किसी सियासी गलियारे की बात नहीं है बल्कि राजधानी में कबड्डी का मिनी कुंभ लग रहा है. राजधानी के खेल गांव स्टेडियम में युवा कबड्डी सीजन टू (Yuva Kabaddi Season 2) का आगाज शनिवार से हो रहा है. आज शाम इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया (Kabaddi competition in Ranchi) जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League का नया सत्र 7 अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति



अगर आप कबड्डी के शौकीन हैं तो रांची में 10 सितंबर से 21 अक्टूबर तक देशभर से आए खिलाड़ियों के देसी दांव-पेंच का लुत्फ उठा सकते हैं. युवा कबड्डी सीरीज के मानसून सत्र का आयोजन हो रहा है. युवा कबड्डी सीजन टू में देशभर की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुल 140 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता से जुड़े आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 125 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के जरिए 23 वर्ष से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

आयोजकों ने यह भी बताया है कि लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल प्राइज मनी 55 लाख रुपये की है. जबकि प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतकर प्रथम स्थान पर आएगी उसे 20 लाख रुपए की राशि का इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 लाख और तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 5 लाख रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी. इसके अलावा भी अन्य टीमों के लिए भी इनाम की राशि तय की गई है. जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और जोश बना रहे.


इससे पहले जून और जुलाई के महीने युवा कबड्डी सीरीज के समर सत्र का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया था. जिसके बाद मानसून सत्र के तहत युवा कबड्डी सीजन टू का आयोजन (yuva kabaddi monsoon edition) झारखंड की राजधानी रांची के खेल गांव स्टेडियम में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिन्होंने प्रो कबड्डी जैसे टूर्नामेंट में अपने दांव-पेंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.

टीमें इस प्रकार हैंः युवा कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से सिंध रौनिक्स टीम उतर रही है. इसके अलावा दूसरी टीमों में मूर्थल मैग्नेट्स, पेरियार पैंथर्स, हम्पी हीरोज, काजीरंगा राइनोज, विजयनगर वीर, मराठा मार्बल, अरावली ऐरोज, तडोबा टाइगर्स, पंचाला प्राइड टीमें शामिल हैं.

रांची: झारखंड की धरती पर दांव-पेंच, उठा-पटक और जोर-आजमाइश का दौर चलने वाला है. ये किसी सियासी गलियारे की बात नहीं है बल्कि राजधानी में कबड्डी का मिनी कुंभ लग रहा है. राजधानी के खेल गांव स्टेडियम में युवा कबड्डी सीजन टू (Yuva Kabaddi Season 2) का आगाज शनिवार से हो रहा है. आज शाम इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया (Kabaddi competition in Ranchi) जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League का नया सत्र 7 अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति



अगर आप कबड्डी के शौकीन हैं तो रांची में 10 सितंबर से 21 अक्टूबर तक देशभर से आए खिलाड़ियों के देसी दांव-पेंच का लुत्फ उठा सकते हैं. युवा कबड्डी सीरीज के मानसून सत्र का आयोजन हो रहा है. युवा कबड्डी सीजन टू में देशभर की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुल 140 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस प्रतियोगिता से जुड़े आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 125 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के जरिए 23 वर्ष से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

आयोजकों ने यह भी बताया है कि लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल प्राइज मनी 55 लाख रुपये की है. जबकि प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतकर प्रथम स्थान पर आएगी उसे 20 लाख रुपए की राशि का इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 लाख और तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 5 लाख रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी. इसके अलावा भी अन्य टीमों के लिए भी इनाम की राशि तय की गई है. जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और जोश बना रहे.


इससे पहले जून और जुलाई के महीने युवा कबड्डी सीरीज के समर सत्र का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया था. जिसके बाद मानसून सत्र के तहत युवा कबड्डी सीजन टू का आयोजन (yuva kabaddi monsoon edition) झारखंड की राजधानी रांची के खेल गांव स्टेडियम में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिन्होंने प्रो कबड्डी जैसे टूर्नामेंट में अपने दांव-पेंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.

टीमें इस प्रकार हैंः युवा कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से सिंध रौनिक्स टीम उतर रही है. इसके अलावा दूसरी टीमों में मूर्थल मैग्नेट्स, पेरियार पैंथर्स, हम्पी हीरोज, काजीरंगा राइनोज, विजयनगर वीर, मराठा मार्बल, अरावली ऐरोज, तडोबा टाइगर्स, पंचाला प्राइड टीमें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.