रांचीः रिंग रोड पर हादसा हुआ है. लालखटंगा पंचायत भवन के पास ओवर स्पीड कार को टर्न करने की कोशिश की गई. इसी दौरान कार पलट गई और करीब 100 मीटर तक पलटती रही. कार में तीन युवक सवार थे और तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. एयरबैग खुलने के कारण सभी की जान बच गई है. लेकिन कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की दुर्घटना घटी होगी.
यह भी पढ़ेंःरांची में चार वाहनों में टक्कर, एक की मौत, 6 से ज्यादा घायल
लालखटंगा पंचायत के मुखिया रितेश और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया. मुखिया ने बताया कि तीनों युवकों ने खुद को खेलगांव इलाके का निवासी बताया. उन्होंने कहा कि कार की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा रही होगी. इसी दौरान ब्रेक लगाते हुए कार को टर्न करने की कोशिश की. इसकी वजह से कार पलट गई. मुखिया ने बताया कि अगर सड़क के दूसरी ओर कोई गाड़ी होती या राहगीर गुजर रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. टर्निंग पर पटलने के बाद गाड़ी स्किड करते हुए पलटती रही. ऐसा लगा जैसे फिल्म की शूटिंग हो रही हो.
इस हादसे की वजह से रिंग रोड पर थोड़ी देर के लिए आवागन भी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटवाया. बता दें कि रांची के रिंग रोड पर लोग गाड़ी चलाना भी सीखते हैं. इसके साथ ही युवा कार और बाइक से स्टंट भी करते हैं. अमूमन युवाओं की टीम आपस में रेसिंग करते हैं. इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालाकि इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों युवक आखिर किस परिस्थिति में इतनी तेज गति से कार को टर्न करने की कोशिश कर रहे थे.