रांची: जिले में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, शव की स्थिति काफी खराब होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने ले गई है, जोकि शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
अज्ञात युवक का शव किया गया बरामद
मामला जिले के लापुंग थाना क्षेत्र का है. जहां डिंबा गांव स्थित मोहन टोंगरी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव की स्थिति खराब होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई. वहीं शव को देखने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मृतक लगभग 40 वर्ष का है. चरवाहों ने दोपहर झाड़ी में लाश को देखा तो इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी.
शव की स्थिति काफी खराब
सूचना मिलने पर लगभग 4:00 बजे थाना प्रभारी जगलाल मुंडा समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शुरुआत में ऐसा लगा कि सिर कटी लाश है, लेकिन धड़ और सिर आपस में जुड़ी हुई है. शव की स्थिति काफी होने की वजह से पुलिस ने अनुमान लगभग कि आठ 10 दिन पहले की यह घटना है.
इसे भी पढे़ं-शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर मांगी राय, ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म किया जारी
शव को भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से शव को उठाया और लापुंग थाना लाया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार सुबह रिम्स भेजा जाएगा. वहीं पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है.