रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के जिलिंगबुरु पहाड़ में पांडु मुंडा नामक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. युवक मजदूरी का काम करता था. तीन दिन पहले वो घर से निकला था. स्थानीय लोग जब बुधवार की सुबह जंगल से लकड़ी लाने गए तो लाश को देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है.
पढ़िए: ग्रेटर निगम उप महापौर की पहल, गौमाता के सम्मान में सभी निकायों को आवारा शब्द हटाने के लिए लिखे पत्र
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एक और आत्महत्या की घटना सामने आई थी. जो इसी पेड़ के पास में हुआ था. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है. वो परिजनों को बुलाकर पूछताछ कर रही है.