रांचीः देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने के लिए 'रोजगार दो' अभियान के साथ एक और 'देश की आवाज' नामक अभियान की शुरूआत की है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर वक्तव्य देने के लिए मंच देंगे और जो युवा वक्ता बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें भविष्य में संगठन में प्रवक्ता बनने का अवसर दिया जाएगा.
मोदी सरकार पर साधा निशाना
झारखंड युवा कांग्रेस प्रवक्ता उज्वल प्रकाश तिवारी ने जीडीपी में भारी गिरावट के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की ओर से लगातार की जा रही गलतियों से आज देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई हैं. वित्तीय वर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में जीडीपी दर -23.9 दर्ज की गई हैं, जो एक ऐतिहासिक गिरावट हैं. नोटबंदी के बाद जीएसटी जैसी गलत नीति और फिर अनियोजित लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर याचिका पर 9 सितंबर से सुनवाई, अदालत ने दी स्वीकृति
यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी दर 10 प्रतिशत के ऊपर
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी क्षेत्रों की वृद्धि दर में गिरावट होती जा रही है, जिसके कारण बेरोजगारी दर में भी वृद्धि होती जा रही है. ऐसे में बेरोजगारी एक बड़ा संकट बनकर सामने आया है, जहां यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी दर 10 प्रतिशत के भी ऊपर थी. वहीं, आज अच्छे दिन का झांसा देने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल में जीडीपी नकारात्मक दिशा में जा चुका है. ऐसी विकट स्थिति में भी अर्थव्यवस्था पर बात करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी मोर के साथ वीडियो शूट करने में, कुत्ते पालने और खिलौने बनाने वाली बातों में व्यस्त हैं.