ETV Bharat / state

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए यूथ कांग्रेस ने शुरु किया अभियान, ठीक हुए कोरोना मरीजों का इकट्ठा किया जा रहा डाटा - झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की सहायता से झारखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है, साथ ही प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अभियान की शुरुआत की है.

youth congress launches campaign to donate plasma in jharkhand
झारखंड कांग्रेस
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:23 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के निर्देश पर राज्य में कोरोना से जूझ रहे पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने सोशल मीडिया टीम की सहायता से अब पूरे प्रदेश से उन लोगों के डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, जो हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. ऐसे स्वस्थ लोगों के प्लाज्मा की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रांची: प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमेटी ने गरीबों के बीच बांटा सूखा राशन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रहे मौजूद


प्लाज्मा की बढ़ी मांग

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. ऐसे में प्लाज्मा की मांग बढ़ने लगी है. कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ते जा रही है. भारत में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों के बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव बढ़ते जा रहा है, साथ ही प्लाज्मा की भी मांग तेज होने लगी है. प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अभय तिवारी ने डिजिटल कैंपेन के माध्यम से प्लाज्मा हेल्प शुरू किया है, क्योंकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा जीवन दायक है. उज्जवल प्रकाश ने बताया कि देश में जब से कोरोना ने दस्तक दिया है, तब से दिल्ली से भारत के हर राज्य में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मदद की जा रही है, वर्ष 2020 में जहां पीड़ितों को भोजन और घर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई गई, वहीं अब भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़ितों और जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन, प्लाज्मा, दवा, वेंटिलेटर बेड और भोजन पानी उपलब्ध करवा कर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है.


प्लाज्मा दान के लिए भर सकते हैं फॉर्म
प्रदेश सोशल मीडिया के प्रभारी अभय तिवारी ने स्वस्थ्य विभाग के अनुसार बताया कि कौन प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना चाहिए, उसकी हार्ड कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी अपने साथ होना चाहिए, जो लोग कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं और जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, वह 14 से 21 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, जिन लोगों की उम्र 18 साल की हो चुकी है और पूरी तरह से स्वस्थ हैं, वह भी प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, साथ ही 60 साल तक के स्वस्थ व्यक्ति प्लाज्मा दे सकते हैं. वहीं 50 किलोग्राम या ज्यादा और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति भी प्लाज्मा दे सकते हैं, जो भी व्यक्ति इस दायरे में आते हैं, वे प्रदेश युवा कांग्रेस के अधिकृत फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर अकाउंट पर जाकर अपनी इच्छा से 'प्लाज़्मा दान' के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के निर्देश पर राज्य में कोरोना से जूझ रहे पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने सोशल मीडिया टीम की सहायता से अब पूरे प्रदेश से उन लोगों के डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, जो हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. ऐसे स्वस्थ लोगों के प्लाज्मा की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रांची: प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमेटी ने गरीबों के बीच बांटा सूखा राशन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रहे मौजूद


प्लाज्मा की बढ़ी मांग

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. ऐसे में प्लाज्मा की मांग बढ़ने लगी है. कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ते जा रही है. भारत में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों के बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव बढ़ते जा रहा है, साथ ही प्लाज्मा की भी मांग तेज होने लगी है. प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अभय तिवारी ने डिजिटल कैंपेन के माध्यम से प्लाज्मा हेल्प शुरू किया है, क्योंकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा जीवन दायक है. उज्जवल प्रकाश ने बताया कि देश में जब से कोरोना ने दस्तक दिया है, तब से दिल्ली से भारत के हर राज्य में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मदद की जा रही है, वर्ष 2020 में जहां पीड़ितों को भोजन और घर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई गई, वहीं अब भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़ितों और जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन, प्लाज्मा, दवा, वेंटिलेटर बेड और भोजन पानी उपलब्ध करवा कर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है.


प्लाज्मा दान के लिए भर सकते हैं फॉर्म
प्रदेश सोशल मीडिया के प्रभारी अभय तिवारी ने स्वस्थ्य विभाग के अनुसार बताया कि कौन प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना चाहिए, उसकी हार्ड कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी अपने साथ होना चाहिए, जो लोग कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं और जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, वह 14 से 21 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, जिन लोगों की उम्र 18 साल की हो चुकी है और पूरी तरह से स्वस्थ हैं, वह भी प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, साथ ही 60 साल तक के स्वस्थ व्यक्ति प्लाज्मा दे सकते हैं. वहीं 50 किलोग्राम या ज्यादा और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति भी प्लाज्मा दे सकते हैं, जो भी व्यक्ति इस दायरे में आते हैं, वे प्रदेश युवा कांग्रेस के अधिकृत फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर अकाउंट पर जाकर अपनी इच्छा से 'प्लाज़्मा दान' के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.