रांचीः राजधानी रांची में नकली पिस्तौल के बल पर दुकानदारों को धमकाने और रंगदारी मांगने निकले दो युवक बुरे फंसे. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को दबोच कर बुरी तरह पीटा. बाद में आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़े-कांग्रेस के आरोपों पर सासंद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस
क्या है पूरा मामला
रांची के कोतवाली इलाके के अपर बाजार में नकली पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांगने के मामले में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा गया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पवन कुमार मिश्रा और मनीष कुमार बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों अपर बाजार के महावीर चौक के पास एक व्यक्ति से नकली पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांग रहे थे. यह देख बगल की मिठाई दुकान का संचालक निकला और नकली पिस्टल लिए युवक को लाठी से मारकर गिरा दिया. इसके बाद आसपास के लोग दोनों पर टूट पड़े, उनकी पिटाई कर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया. पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के पास से नकली पिस्टल जब्त की है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.