रांचीः जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक के पास से मैगजीन लोडेड पिस्तौल और 4 गोलियां मिली हैं. पुलिस का अनुमान है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें-धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, जॉब से हटाए जाने पर डिप्रेशन में था
डोरंडा थाना पुलिस के मुताबिक, उसने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद आरिफ नाम के युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर डोरंडा के बेलदार मोहल्ले में युवक के घर में छापामारी की था. जहां युवक के पैंट के पॉकेट से अवैध हथियार मिला. तलाशी के दौरान पुलिस को चार जिंदा कारतूस भी मिला. पिस्तौल पर मेड इन यूएसए और बट पर तारा निशान बना मिला और दूसरी तरफ कुछ नंबर अंकित किया हुआ है. जिसकी पुलिस तहकीकात कर रही है. वहीं युवक पर चार मामले पहले से ही दर्ज हैं, वह आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है और कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था.