ETV Bharat / state

पैसे के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, हत्यारे भाई की तलाश में जुटी पुलिस - murdered in money dispute in ranchi

रांची के लोअर बाजार इलाके में एक छोटे भाई ने पैसे के विवाद में अपने बड़े भाई की चाकू से वारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:53 AM IST

रांची: जिले के लोअर बाजार इलाके में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू से वारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद छोटा भाई फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में भी जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास स्थित अली नगर के रहने वाले आदिल ने पैसे के विवाद में अपने बड़े भाई साहिल की हत्या कर दी. घटना के बाद आदिल घर से फरार हो गया है. उसके तलाश में पुलिस की छापेमारी जा रही है. हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आदिल के खिलाफ बुधवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

मिली जानकारी के अनुसार आदिल ने किसी काम को लेकर शाहिल से पैसे की मांग की थी. इस पर शाहिल ने पैसा देने से इनकार कर दिया. पैसा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच आदिल ने शाहिल के आंख के नीचे किसी नुकीले औजार चाकू या पेचकस से हमला कर दिया. जिसके कारण अत्यधिक मात्रा में खून गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शाहिल को उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद साहिल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आदिल घर से भाग निकला. पुलिस के अनुसार दोनों भाई के बीच कितने रुपये को लेकर विवाद हुआ था, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रांची: जिले के लोअर बाजार इलाके में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू से वारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद छोटा भाई फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में भी जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास स्थित अली नगर के रहने वाले आदिल ने पैसे के विवाद में अपने बड़े भाई साहिल की हत्या कर दी. घटना के बाद आदिल घर से फरार हो गया है. उसके तलाश में पुलिस की छापेमारी जा रही है. हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आदिल के खिलाफ बुधवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

मिली जानकारी के अनुसार आदिल ने किसी काम को लेकर शाहिल से पैसे की मांग की थी. इस पर शाहिल ने पैसा देने से इनकार कर दिया. पैसा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच आदिल ने शाहिल के आंख के नीचे किसी नुकीले औजार चाकू या पेचकस से हमला कर दिया. जिसके कारण अत्यधिक मात्रा में खून गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद शाहिल को उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद साहिल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आदिल घर से भाग निकला. पुलिस के अनुसार दोनों भाई के बीच कितने रुपये को लेकर विवाद हुआ था, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.