रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के पिठोरिया-ठाकुरगांव मुख्य पथ पर जीदू गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- जामताड़ा में पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद
थाना प्रभारी मिसिल सोरेन के अनुसार मृतक काटमकुली गांव निवासी जीवधन मुंडा, पिता सहदेव मुंडा (35) था, वह मजदूरी का काम कर लौट रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक (जेएच01एटी-8695) अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रात में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.