रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर इलाके के रेलवे लाइन किनारे बसे कटहरकोचा में रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का नाम विक्रम सिंह है. वह एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में हाथी ने एक महिला की ली जान, ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
घर में की आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति काम करके शाम में वह घर लौटा. रात को घर में खाना खाने के बाद अपने रूम में जाकर सो गया. सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा कि विक्रम पंखा में झूल रहा है.
छानबीन में जुटी पुलिस
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है कि उसका घर रेलवे की जमीन पर है. जिसे रेलवे की तरफ से खाली करने का आदेश दिया गया था. इसे लेकर भी वह काफी परेशान रह रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में ही यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.