ETV Bharat / state

रांची में टॉर्चर से तंग युवक ने की खुदकुशी, ऑटो फिटनेस सेंटर के मालिक पर तंग करने का आरोप - ranchi news

रांची में टॉर्चर से तंग युवक ने खुदकुशी कर ली. केतारी बागान इलाके में रहने वाले मृतक के परिजनों ने इसके लिए एक ऑटो फिटनेस सेंटर के मालिक को जिम्मेदार ठहराया है.

young-man-committed-suicide-in-ranchi-he-was-in-depression-due-to-torture-of-auto-center-proprietor
रांची में टॉर्चर से तंग युवक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:08 PM IST

रांची: नामकुम थाना इलाके के केतारी बागान में 22 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. परिजनों इसकी जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे के सहारे लटका था. आनन-फानन में उसे उतारकर परिजन नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने एक ऑटो फिटनेस सेंटर के मालिक पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा

केतारी बागान में 22 वर्षीय विकास सिंह के परिजनों ने खुदकुशी की वजह टॉर्चर बताया है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि यहां के एक ऑटो फिटनेस सेंटर में विकास काम किया करता था लेकिन कुछ दिनों से उसका मालिक उसे परेशान कर रहा था. आरोप है कि फिटनेस सेंटर के मालिक के टॉर्चर से विकास सिंह डिप्रेशन में था. परिजनों ने बताया कि विकास ने अपने परिवार वालों से भी इस बारे में चर्चा की थी. इस पर परिवार वालों ने आश्वासन दिया था कि सोमवार को उसके फिटनेस सेंटर जाकर, इसके मालिक से बात की जाएगी. लेकिन इससे पहले युवक हिम्मत हार गया. रात में किसी वक्त युवक ने खुदकुशी कर ली.

फिटनेस सेंटर मालिक से नहीं हो सकी बात

हालांकि फिटनेस सेंटर के मालिक से इस बाबत बात नहीं हो सकी है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया है. इसी के साथ शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रांची: नामकुम थाना इलाके के केतारी बागान में 22 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. परिजनों इसकी जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे के सहारे लटका था. आनन-फानन में उसे उतारकर परिजन नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने एक ऑटो फिटनेस सेंटर के मालिक पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा

केतारी बागान में 22 वर्षीय विकास सिंह के परिजनों ने खुदकुशी की वजह टॉर्चर बताया है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि यहां के एक ऑटो फिटनेस सेंटर में विकास काम किया करता था लेकिन कुछ दिनों से उसका मालिक उसे परेशान कर रहा था. आरोप है कि फिटनेस सेंटर के मालिक के टॉर्चर से विकास सिंह डिप्रेशन में था. परिजनों ने बताया कि विकास ने अपने परिवार वालों से भी इस बारे में चर्चा की थी. इस पर परिवार वालों ने आश्वासन दिया था कि सोमवार को उसके फिटनेस सेंटर जाकर, इसके मालिक से बात की जाएगी. लेकिन इससे पहले युवक हिम्मत हार गया. रात में किसी वक्त युवक ने खुदकुशी कर ली.

फिटनेस सेंटर मालिक से नहीं हो सकी बात

हालांकि फिटनेस सेंटर के मालिक से इस बाबत बात नहीं हो सकी है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया है. इसी के साथ शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.