ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

रांची के बुढ़मू में तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. एक शख्स हाईटेंशन टावर पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा. काफी जद्दोजहद के बाद उसे नीचे उतारा जा सका.

Young man climbed high tension tower after fighting with family members in ranchi
Young man climbed high tension tower after fighting with family members in ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 6:17 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः बुढ़मू इलाके में झनकू मुंडा नाम का एक शख्स अपने घर वालों से नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. जिस वक्त झनकू मुंडा हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, उस समय बिजली के तारों में करंट था, बड़ी मुश्किल से गांव वालों के मिन्नत और परिवार वालों के माफी मांगने के बाद वह नीचे उतरा.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ कोर्ट के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी और साली ने मिलकर पति की जमकर की धुनाई

साढ़े तीन घंटे तक चला ड्रामाः रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रहने वाले झनकू मुंडा का बुधवार को अपने परिवार वालों से किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया. वो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है. झगड़ा के बाद नाराज झनकू गांव के पास से स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. वो टावर से कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही ग्रामीणों को झनकू के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली, वे दौड़े दौड़े टावर के नीचे पहुचे और उससे नीचे उतरने के लिए मिन्नत करने लगे. सबसे खतरनाक बात तो यह बात थी हाई टेंशन तार से गुजरने वाले वायर में बिजली भी चालू थी, अगर गलती से भी झनकू उसे छूता तो जल कर राख हो जाता. बिजली चुकि सीधे ग्रिड से चालू था, ऐसे में बुढ़मू थानेदार कमलेश कुमार राय ने तुरंत ग्रिड के अफसरों से बात कर बिजली को बंद करवाया.

पुलिस से लेकर परिवार वालों ने बहुत समझायाः मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, ग्रामीण और झनकू के परिवार वालों ने उसे काफी समझाया कि वह टावर से नीचे उतर आए लेकिन वह किसी भी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नहीं था. इसी बीच झनकू का बेटा भी वहां पहुच गया और रो रो कर अपने पिता को नीचे आने की विनती करने लगा, आखिरकार तीन घंटे के बाद झनकू का अपने बेटे के प्रति मोह जागा और वह टावर से नीचे उतरा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली.

बेटे को गले लगायाः नीचे उतरते ही झनकू सीधे अपने बेटे के पास दौड़ कर गया और उसे अपने गले से लगा लिया. उसने अपने पिता के पैर छूकर माफी भी मांगी. बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि बड़ी मुश्किल से झनकू को टावर से नीचे उतारा गया. चुकि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी है इसलिए उसे नीचे उतार लेना एक बड़ी चुनौती थी.

देखें वीडियो

रांचीः बुढ़मू इलाके में झनकू मुंडा नाम का एक शख्स अपने घर वालों से नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. जिस वक्त झनकू मुंडा हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, उस समय बिजली के तारों में करंट था, बड़ी मुश्किल से गांव वालों के मिन्नत और परिवार वालों के माफी मांगने के बाद वह नीचे उतरा.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ कोर्ट के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी और साली ने मिलकर पति की जमकर की धुनाई

साढ़े तीन घंटे तक चला ड्रामाः रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रहने वाले झनकू मुंडा का बुधवार को अपने परिवार वालों से किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया. वो मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है. झगड़ा के बाद नाराज झनकू गांव के पास से स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. वो टावर से कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही ग्रामीणों को झनकू के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली, वे दौड़े दौड़े टावर के नीचे पहुचे और उससे नीचे उतरने के लिए मिन्नत करने लगे. सबसे खतरनाक बात तो यह बात थी हाई टेंशन तार से गुजरने वाले वायर में बिजली भी चालू थी, अगर गलती से भी झनकू उसे छूता तो जल कर राख हो जाता. बिजली चुकि सीधे ग्रिड से चालू था, ऐसे में बुढ़मू थानेदार कमलेश कुमार राय ने तुरंत ग्रिड के अफसरों से बात कर बिजली को बंद करवाया.

पुलिस से लेकर परिवार वालों ने बहुत समझायाः मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, ग्रामीण और झनकू के परिवार वालों ने उसे काफी समझाया कि वह टावर से नीचे उतर आए लेकिन वह किसी भी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नहीं था. इसी बीच झनकू का बेटा भी वहां पहुच गया और रो रो कर अपने पिता को नीचे आने की विनती करने लगा, आखिरकार तीन घंटे के बाद झनकू का अपने बेटे के प्रति मोह जागा और वह टावर से नीचे उतरा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली.

बेटे को गले लगायाः नीचे उतरते ही झनकू सीधे अपने बेटे के पास दौड़ कर गया और उसे अपने गले से लगा लिया. उसने अपने पिता के पैर छूकर माफी भी मांगी. बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि बड़ी मुश्किल से झनकू को टावर से नीचे उतारा गया. चुकि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी है इसलिए उसे नीचे उतार लेना एक बड़ी चुनौती थी.

Last Updated : Aug 30, 2023, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.