राची: जिले में स्थित योगदा सत्संग आश्रम की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री लगातार मुहैया कराई जा रही है. रविवार को आश्रम के प्रतिनिधियों ने जिला परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर रांची के सात गांव के 500 परिवारों को सहायता सामग्री मुहैया कराई है.
स्वच्छता मानकों का अनुपालन कर तैयार किए जाते हैं पैकेट
कोविड-19 लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते में योगदा सत्संग शाखा मठ ने राजधानी रांची के निकटवर्ती गांवों में गरीबों और जरूरतमंदों तक सूखे खाद्यान्न और अन्य जीवनोपयोगी सामग्री पहुंचाने के अपने अभियान की शुरूआत की. इसी कड़ी में राहत सामग्री के पैकेट आश्रम परिसर में स्वच्छता मानकों का अनुपालन करते हुए खुद संन्यासियों और स्वयंसेवकों ने तैयार किये.
ये भी पढ़ें-देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील
राशनकार्ड विहीनों को भोजन कराया उपलब्ध
आश्रम सूत्रों ने बताया कि रविवार और शनिवार को निगम क्षेत्र से सटे हहाप पंचायत के सात गांवों लीबूडीह, हेसापीड़ी, सरवल, सपारोम, बुरुडीह और लदनापीड़ी में राहत अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य और पंचायत प्रतिनिधियों ने चिह्नित राशनकार्ड विहीन और बेरोजगार पांच सौ ग्रामीणों को जीवनोपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई. इस सामग्री में 1,500 किलो चावल, 600 किलो दाल, 800 किलो आलू, 600 किलो प्याज, 250 लीटर सरसो तेल, 25 किलो हल्दी, एक हजार मास्क और नहाने और कपड़े धोने के दो हजार साबुन शामिल थे.
ये भी पढ़ें-गुमला में सोशल डिस्टेंसिंग की अनोखी पहल, दूसरे प्रदेशों में भी हो रही है इसकी जमकर तारीफ
लगातार किया जा रहा है सहयोग
इसके पूर्व के राहत अभियानों में छह हजार किलो खाद्यान्न, दो हजार किलो प्याज, पांच हजार किलो आलू, एक हजार लीटर सरसों तेल, तीस हजार नग साबुन और आठ हजार मास्क राजधानी रांची सहित विभिन्न ग्रामांचलों में वितरित किये जा चुके हैं. खास बात यह कि हर राहत शिविर में लाभुकों को कोविड-19 के लिहाज से बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी आश्रम के चिकित्सक देते हैं.