ETV Bharat / state

झारखंड में येलो अलर्ट, कोडरमा और चतरा में वज्रपात की आशंका, शनिवार को कोल्हान में भारी बारिश की चेतावनी

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 12:42 PM IST

मौसम को देखते हुए आगामी तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने झारखंड में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Jharkhand) जारी किया है. जिसमें कई जिलों में भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके साथ ही वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी (alert for lightning) जारी की है.

Breaking News

रांचीः मौसम केंद्र ने चतरा और कोडरमा जिला के कुछेक इलाकों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा की चेतावनी (Yellow Alert in Jharkhand) जारी की है. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा जिला के लिए भी वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी जारी (alert for lightning) की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में राहत की बारिश, अगले चार दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जानिए कहां कहां बरसेगा बदरा

बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप्रेशन का झारखंड पर असरः रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार (Jharkhand Weather Updates) शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्वी और पूर्वी मध्य भाग के ऊपर बने कम दवाब का क्षेत्र नार्थ वेस्ट की ओर बढ़ा रहा है. इसका प्रभाव भी झारखंड के मौसम पर पड़ेगा और राज्य के दक्षिणी भाग में इसका असर दिखेगा और बारिश होगी. इसको लेकर झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया (Alert by Meteorological Department) है. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने के साथ साथ किसानों से खेत में नहीं जाने की सलाह दी है.


अगले तीन दिन का मौसम पूर्वानुमानः मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल आशंका जताई है. 18, 19 और 20 अगस्त को राज्य में सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं 20 अगस्त को राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. इस दौरान कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है.

अभी भी सामान्य से 38 फीसदी कम बारिशः रांची मौसम केंद्र से जारी मानसून की अपडेट रिपोर्ट (Monsoon update report) के अनुसार अभी भी राज्य में सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 18 अगस्त तक राज्य में सामान्य औसत बारिश 689.8 mm की जगह 428.8 mm बारिश ही अब तक हुई है.

इन जिलों में कम बारिश से स्थिति बेहद खराबः राज्य के 24 में से दो जिले पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम को छोड़ दें तो बाकी 22 जिलों में कम मानसून में बारिश से स्थिति बेहद खराब है. उसमें से भी 09 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 50 फीसदी या उससे अधिक कम बारिश हुई है. बोकारो में सामान्य से 32 प्रतिशत कम बारिश हुई है. चतरा में 61 फीसदी कम, देवघर में 55 प्रतिशत कम, धनबाद में 42 फीसदी कम, दुमका में 50 प्रतिशत कम, पूर्वी सिंहभूम में 03 फीसदी कम, गढ़वा में 57 प्रतिशत कम, गिरिडीह में 44 फीसदी कम, गोड्डा में 69 प्रतिशत कम, गुमला में 37 फीसदी कम, हजारीबाग में 45 प्रतिशत कम, जामताड़ा में 66 फीसदी कम, खूंटी में 25 प्रतिशत कम, कोडरमा में 48 फीसदी कम, लातेहार में 46 प्रतिशत कम, लोहरदगा में 46 फीसदी कम, पलामू में 53 प्रतिशत कम, पाकुड़ में सामान्य से 72 फीसदी कम, रामगढ़ में 32 फीसदी कम, रांची में 24 प्रतिशत कम, साहिबगंज में 68 फीसदी कम, सरायकेला खरसावां में सामान्य से 24 प्रतिश कम, सिमडेगा में 33 फीसदी कम और पश्चिमी सिंहभूम में सामान्य से 08 प्रतिश कम बारिश हुई है. जिसके चलते झारखंड में खेती प्रभावित हो रही है.

रांचीः मौसम केंद्र ने चतरा और कोडरमा जिला के कुछेक इलाकों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा की चेतावनी (Yellow Alert in Jharkhand) जारी की है. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा जिला के लिए भी वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी जारी (alert for lightning) की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में राहत की बारिश, अगले चार दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जानिए कहां कहां बरसेगा बदरा

बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप्रेशन का झारखंड पर असरः रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार (Jharkhand Weather Updates) शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्वी और पूर्वी मध्य भाग के ऊपर बने कम दवाब का क्षेत्र नार्थ वेस्ट की ओर बढ़ा रहा है. इसका प्रभाव भी झारखंड के मौसम पर पड़ेगा और राज्य के दक्षिणी भाग में इसका असर दिखेगा और बारिश होगी. इसको लेकर झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया (Alert by Meteorological Department) है. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने के साथ साथ किसानों से खेत में नहीं जाने की सलाह दी है.


अगले तीन दिन का मौसम पूर्वानुमानः मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल आशंका जताई है. 18, 19 और 20 अगस्त को राज्य में सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं 20 अगस्त को राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. इस दौरान कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है.

अभी भी सामान्य से 38 फीसदी कम बारिशः रांची मौसम केंद्र से जारी मानसून की अपडेट रिपोर्ट (Monsoon update report) के अनुसार अभी भी राज्य में सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 18 अगस्त तक राज्य में सामान्य औसत बारिश 689.8 mm की जगह 428.8 mm बारिश ही अब तक हुई है.

इन जिलों में कम बारिश से स्थिति बेहद खराबः राज्य के 24 में से दो जिले पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम को छोड़ दें तो बाकी 22 जिलों में कम मानसून में बारिश से स्थिति बेहद खराब है. उसमें से भी 09 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 50 फीसदी या उससे अधिक कम बारिश हुई है. बोकारो में सामान्य से 32 प्रतिशत कम बारिश हुई है. चतरा में 61 फीसदी कम, देवघर में 55 प्रतिशत कम, धनबाद में 42 फीसदी कम, दुमका में 50 प्रतिशत कम, पूर्वी सिंहभूम में 03 फीसदी कम, गढ़वा में 57 प्रतिशत कम, गिरिडीह में 44 फीसदी कम, गोड्डा में 69 प्रतिशत कम, गुमला में 37 फीसदी कम, हजारीबाग में 45 प्रतिशत कम, जामताड़ा में 66 फीसदी कम, खूंटी में 25 प्रतिशत कम, कोडरमा में 48 फीसदी कम, लातेहार में 46 प्रतिशत कम, लोहरदगा में 46 फीसदी कम, पलामू में 53 प्रतिशत कम, पाकुड़ में सामान्य से 72 फीसदी कम, रामगढ़ में 32 फीसदी कम, रांची में 24 प्रतिशत कम, साहिबगंज में 68 फीसदी कम, सरायकेला खरसावां में सामान्य से 24 प्रतिश कम, सिमडेगा में 33 फीसदी कम और पश्चिमी सिंहभूम में सामान्य से 08 प्रतिश कम बारिश हुई है. जिसके चलते झारखंड में खेती प्रभावित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.