रांची: झारखंड की राजधानी रांची में साल 2022 में सबसे ज्यादा चोरों ने उत्पात मचाया (Ranchi tops in crime). जनवरी महीने से लेकर साल के आखिरी महीने दिसंबर तक राजधानी में हर दिन छह चोरी की घटनाएं रांची में हुईं. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हर दूसरे दिन राजधानी में एक हत्या और एक रेप की वारदात सामने आई.
अपराध के मामलों में नंबर वन रही राजधानी: दक्षिणी छोटानागपुर जोन में रांची, सिमडेगा, खूंटी और गुमला शामिल है. साल 2022 में सबसे ज्यादा हर तरह की आपराधिक वारदातें राजधानी रांची में ही घटित हुईं. पुलिस विभाग के द्वारा तैयार किए गए आंकड़े ही यह बता रहे हैं कि साल 2022 में हर दूसरे दिन एक हत्या और एक रेप की वारदात राजधानी में अंजाम दिया गया. वहीं, दूसरी ओर हर दिन छह चोरी की वारदात भी हुई है. दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक के आंकड़े इस बात की ताकीद कर रहे हैं.
अधिकांश मामलों का निष्पादन: राजधानी में पिछले साल यानी 2021 की तुलना में इस वर्ष एक हजार ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि रांची पुलिस ने अधिकतर मामलों का निष्पादन भी कर दिया है.
इन घटनाओं में रांची पुलिस को नहीं मिली सफलता:
- तुपुदाना ओपी क्षेत्र पंचायत सौदाग में नौ अक्तूबर को 65 वर्षीय वृद्ध महिला फुलमनी लिंडा की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. घटना के दो माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक हत्यारों का सुराग हाथ नहीं लगा है.
- तुपुदाना ओपी क्षेत्र में बीते 12 नवंबर 2021 में पूजा और विवेक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के 13 महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है. मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है.
- डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड में जेवर व्यवसायी राजेश पाल की छह अपराधियों ने सात जुलाई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है.