रांची: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों को झारखंड लाने का काम लगातार जारी है. 25 मई को भी दो ट्रेनें रांची रेल मंडल पहुंची. जिसमें एक महाराष्ट्र से चलकर हटिया आई तो दूसरी ट्रेन भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र से हटिया आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिक यात्रियों का स्वागत किया गया. साथ ही इन श्रमिकों के बीच खाद्य पदार्थ और डेली उपयोग में आने वाले वस्तुओं का वितरण भी सर्वो द्वारा किया गया. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उन्हें प्लेटफार्म से निकाला गया. फिर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: रामगढ़: सिकिदिरी घाटी में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम
इस ट्रेन का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर शाम 4:50 में हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1,477 यात्रियों का आगमन हुआ. तमाम यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्लेटफार्म से निकालकर बसों तक पहुंचाया गया. वहीं, वसई रोड महाराष्ट्र से हटिया आई स्पेशल ट्रेन सुबह 8:05 में पहुंची थी. इस ट्रेन से लगभग 1200 यात्रियों का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. इन यात्रियों को भी प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद गंतव्य के लिए उन्हें भेजा गया. मंगलवार को भी कई ट्रेनें पहुंचेगी. ट्रेनों को रिसीव करने को लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं. विभिन्न जिलों के लिए श्रमिकों को भेजे जाने को लेकर बसों को तैयार रखा गया है.