ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों से 2,677 श्रमिक पहुंचे, बसों के जरिए किया गया रवाना

author img

By

Published : May 25, 2020, 9:26 PM IST

लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन जारी है. सोमवार को भी रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें आई. इन दोनों ट्रेनों में लगभग 2,677 यात्री हटिया पहुंचे. इस दौरान रांची रेल मंडल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

workers arrived in special trains at Hatia station in ranchi
रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2,677 श्रमिक पहुंचे

रांची: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों को झारखंड लाने का काम लगातार जारी है. 25 मई को भी दो ट्रेनें रांची रेल मंडल पहुंची. जिसमें एक महाराष्ट्र से चलकर हटिया आई तो दूसरी ट्रेन भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र से हटिया आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिक यात्रियों का स्वागत किया गया. साथ ही इन श्रमिकों के बीच खाद्य पदार्थ और डेली उपयोग में आने वाले वस्तुओं का वितरण भी सर्वो द्वारा किया गया. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उन्हें प्लेटफार्म से निकाला गया. फिर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: सिकिदिरी घाटी में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम

इस ट्रेन का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर शाम 4:50 में हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1,477 यात्रियों का आगमन हुआ. तमाम यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्लेटफार्म से निकालकर बसों तक पहुंचाया गया. वहीं, वसई रोड महाराष्ट्र से हटिया आई स्पेशल ट्रेन सुबह 8:05 में पहुंची थी. इस ट्रेन से लगभग 1200 यात्रियों का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. इन यात्रियों को भी प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद गंतव्य के लिए उन्हें भेजा गया. मंगलवार को भी कई ट्रेनें पहुंचेगी. ट्रेनों को रिसीव करने को लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं. विभिन्न जिलों के लिए श्रमिकों को भेजे जाने को लेकर बसों को तैयार रखा गया है.

रांची: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों को झारखंड लाने का काम लगातार जारी है. 25 मई को भी दो ट्रेनें रांची रेल मंडल पहुंची. जिसमें एक महाराष्ट्र से चलकर हटिया आई तो दूसरी ट्रेन भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र से हटिया आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिक यात्रियों का स्वागत किया गया. साथ ही इन श्रमिकों के बीच खाद्य पदार्थ और डेली उपयोग में आने वाले वस्तुओं का वितरण भी सर्वो द्वारा किया गया. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उन्हें प्लेटफार्म से निकाला गया. फिर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: सिकिदिरी घाटी में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम

इस ट्रेन का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर शाम 4:50 में हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1,477 यात्रियों का आगमन हुआ. तमाम यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्लेटफार्म से निकालकर बसों तक पहुंचाया गया. वहीं, वसई रोड महाराष्ट्र से हटिया आई स्पेशल ट्रेन सुबह 8:05 में पहुंची थी. इस ट्रेन से लगभग 1200 यात्रियों का आगमन हटिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. इन यात्रियों को भी प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद गंतव्य के लिए उन्हें भेजा गया. मंगलवार को भी कई ट्रेनें पहुंचेगी. ट्रेनों को रिसीव करने को लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं. विभिन्न जिलों के लिए श्रमिकों को भेजे जाने को लेकर बसों को तैयार रखा गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.