रांचीः झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए वर्कबुक का वितरण करने का निर्देश दिया है. परियोजना निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि समय के भीतर सभी विद्यालयों में वर्क बुक उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में परेशानी न आए.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की बातचीत, कहा- कोल ब्लॉक को बेचने में लगी केंद्र सरकार
उन्होंने अफसरों के निर्देश दिया कि विद्यालय स्तर पर संबंधित वर्क बुक की प्राप्ति के बाद संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से नामांकित बच्चों को उपलब्ध कराया जाए.कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 वर्ष तक के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जरूरी कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने पर रोक है. इस कारण उन्हें विद्यालय तक वर्कबुक प्राप्ति के लिए नहीं बुलाया जाएगा.
पांच तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को मिलेगी वर्क बुक
कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के स्थान पर उनके अभिभावकों को वर्क बुक उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए वर्क बुक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दी जाएगी. वर्क बुक वितरण के दौरान विद्यालयों में अभिभावकों, विद्यार्थियों के लिए आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वर्कबुक देने के दौरान अभिभावकों और विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी. एक कक्षा में 12 से 15 अभिभावक और विद्यार्थी को एक समय में बैठाया जाएगा और उन्हें वर्क बुक उपलब्ध कराने के के बाद ही दूसरे विद्यार्थियों को समूह में बुलाया जाएगा.
शिक्षक सहयोग करेंगे
राज्य स्तर से डीजी साथ (digi sath)के अंतर्गत भी कक्षा 1 से 8 तक के लिए वर्क बुक के अनुरूप सामग्री प्रेषित की जाएगी. इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने वर्क बुक का उपयोग कर सकेंगे. विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक वितरण में सहयोग करेंगे. आवश्यकता अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा सकता है, ताकि जल्द से जल्द वर्कबुक विद्यार्थियों तक उपलब्ध हो सके.