रांचीः 12 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत मतदान होना है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, तीसरे चरण के तरत राजधानी रांची के रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में 21 बूथों को महिलाएं संचालित करेंगी. जिसके लिए पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी और द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में प्रचार करने आए पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता का किया अभिवादन, कहा- अब बहेगी विकास की धारा
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भूपेश श्रीवास्तव और अनुज कुमार ने सभी को इवीएम और वीपीपैट की जानकारी दी. बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की जानकारी के साथ पूरे मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सभी को बताया गया. मॉकपोल से लेकर मतदान के दौरान और इवीएम सीलिंग के बारीकियों के बारे में भी सभी को विस्तार से जानकारी दी गई.