ETV Bharat / state

महंगाई का विरोधः महिला कांग्रेस लकड़ी चूल्हा से सड़क पर बनाया खाना, कहा- पीएम को भेंट करेंगी चूड़ियां - Women Congress opposed inflation

बढ़ती महंगाई का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. रांची में झारखंड महिला कांग्रेस ने रसोई गैस की बढ़ती कीमत का विरोध अनोखा तरीके से किया. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर अपना विरोध जताया, साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Women Congress opposed inflation by cooking food on road in ranchi
महंगाई का विरोध
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:37 PM IST

रांचीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड महिला कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर वापस करेंगी और साथ में चूड़ियां भी भेंट स्वरूप देंगी.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- एक मार्च को विधानसभा घेरेंगे पंचायत सचिव अभ्यर्थी, आंदोलन की रणनीति तैयार


देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार देशभर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार लोगों को झुनझुना पकड़ा रही है, प्रधानमंत्री ने कहा था कि महंगाई कम होगी, वह भी जुमला ही निकला. उन्होंने कहा कि रसोई गैस की बढ़ी कीमतों की वजह से महिलाओं का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रतिदिन अपने काम के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करती थी. पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने की वजह से उनके ऊपर भी आफत टूट पड़ी है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने की वजह से महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है. ऐसे में उज्जवला गैस योजना के तहत जो गैस सिलेंडर दिया गया है, उसे झारखंड महिला कांग्रेस वापस करने का काम करेंगी, साथ ही चूड़ियां भी भेंट करेंगी. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल साबित हुई है. चाहे वह रोजगार का मामला हो, किसानों का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का मामला हो या फिर महंगाई की बात हो.

रांचीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड महिला कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर वापस करेंगी और साथ में चूड़ियां भी भेंट स्वरूप देंगी.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- एक मार्च को विधानसभा घेरेंगे पंचायत सचिव अभ्यर्थी, आंदोलन की रणनीति तैयार


देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार देशभर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार लोगों को झुनझुना पकड़ा रही है, प्रधानमंत्री ने कहा था कि महंगाई कम होगी, वह भी जुमला ही निकला. उन्होंने कहा कि रसोई गैस की बढ़ी कीमतों की वजह से महिलाओं का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रतिदिन अपने काम के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करती थी. पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने की वजह से उनके ऊपर भी आफत टूट पड़ी है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने की वजह से महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है. ऐसे में उज्जवला गैस योजना के तहत जो गैस सिलेंडर दिया गया है, उसे झारखंड महिला कांग्रेस वापस करने का काम करेंगी, साथ ही चूड़ियां भी भेंट करेंगी. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल साबित हुई है. चाहे वह रोजगार का मामला हो, किसानों का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का मामला हो या फिर महंगाई की बात हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.