रांचीः जिलें के धुर्वा स्थित कार्यालय में राज्य महिला आयोग की टीम ने राज्य के सभी सिविल सर्जन और जेल सुपरिटेंडेंट के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें आयोग ने सभी सिविल सर्जन और जेल सुपरिटेंडेंट को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने जेल की व्यवस्था को अस्पताल से बेहतर बताया.
महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि राज्य के कई स्वास्थ्य संस्थानों और जेलों का निरीक्षण करने के बाद उनमें कई खामियां पाई हैं. पूरे राज्य के हॉस्पिटलों और जेलों में रह रही महिलाओं का निरीक्षण करने के बाद खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. राज्य के कई जिलों में सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर है. अस्पताल में प्रसव के लिए मरीजों के परिजनों से पैसे की मांग की जाती है.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: बुढ़वा महादेव में सौंदर्यीकरण के नाम पर धांधली, मेयर ने काम पर लगाई रोक
वहीं, जेलों की स्थिति पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि जेलों में संख्या के हिसाब से कैदियों को रखे जाने को लेकर काम किया जाना है, जिससे कैदियों को आराम से रखा जा सके. आयोग ने सिविल सर्जनों को सरकारी अस्पताल में गलत तरीके से पैसे मांगने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट आयोग को सौंपने का भी आदेश दिया है.