रांचीः रांची की एक महिला से सोने की चेन झपट कर उस चेन को निगल जाने वाले सलमान के पेट से आखिरकार डॉक्टरों ने सोने की चेन को निकाल ही लिया. रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने चार दिनों की अथक मेहनत के बाद बीते शनिवार को आखिरकार बिना चिर फाड़ किए ही सोने की चेन को सलमान के पेट से निकाल लिया.
शनिवार से जारी थी चेन निकालने की कोशिशः रांची में आरजेडी कार्यालय के समीप महिला से चेन छिनतई की वारदात को अंजाम देकर उसे निगलनेवाला आरोपी सलमान रिम्स में ही भर्ती है. हालांकि मंगलवार को रिम्स चिकित्सकों के प्रयास से आरोपी की छाती में अटका सोने का चेन मलद्वार से निकल गया. रिम्स प्रबंधन ने चेन को पुलिस को सौंप दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी सलमान को दवा दी गई थी, ताकि बिना ऑपरेशन के अटका चेन को निकाला जा सके. मंगलवार को जब वह शौच के लिए गया, तब चेन मलद्वार से निकल गया. इधर, पुलिस डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी सलमान से पूछताछ करेगी.
आरोपी ने पुलिस के डर से निगल ली थी चेनः शनिवार को सलमान ने महिला से चेन छिनतई कर पुलिस से बचने के लिए उसे निगल लिया था. चेन आरोपी की छाती में अटक गई थी, तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने पहले इंडोस्कोपी के माध्यम से चेन निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर रिम्स चिकित्सकों ने आरोपी को एक दवा दी, ताकि मल द्वार से चेन निकल सके. तीन दिनों के बाद आखिरकार दवा ने अपना कमाल दिखाया और चेन बाहर आ गया.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में महिला से चेन झपट कर भाग रहे थे आरोपीः दरअसल शनिवार को राजधानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला सलमान उस समय भारी मुसीबत में फंस गया, जब उसने पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद सोने की चेन निगल ली. शनिवार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित आरजेडी कार्यालय के पास शातिर स्नैचर सलमान और जफर ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया. चेन झपटने के बाद दोनों बाइक से फरार होने लगे, लेकिन शनिवार को दोनों की किस्मत बेहद खराब थी.
पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को किया था गिरफ्तारः वारदात वाले स्थान से कुछ ही दूर मौजूद पीसीआर पांच के जवानों ने जैसे ही महिला ने शोर सुना उन्होंने सलमान का पीछा करना शुरू कर दिया. जवानों ने एक किलोमीटर खदेड़ कर सलमान और जफर दोनों को धर दबोचा. जैसे ही सलमान और जफर को पुलिस के जवानों ने दबोचा, पुलिस से बचने के लिए सलमान ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि सलमान को सोने की चेन निगलते पुलिसकर्मियों ने देख लिया था. ऐसे में सलमान और जफर का कोई भी बहाना पुलिस वालों के सामने नहीं चला.