ETV Bharat / state

झारखंड की रहने वाली महिला बैंककर्मी सूरत से लापता, बहन के नाम छोड़ गई चिट्ठी - चिट्ठी लिखकर सूरत में महिला बैंककर्मी लापता

गुजरात के सूरत में एक बैंक में काम करने वाली झारखंड की युवती रजनी लापता हो गई है. वो अपने घर से बैंक जाने के लिए निकली थी लेकिन वो न बैंक पहुंची और न ही वापस अपने घर आई.

Woman from Jharkhand is missing in Surat
लापता बैंककर्मी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 4:36 PM IST

रांची: झारखंड की रहने वाली 31 वर्षीय रजनी कुमारी सूरत से गुरुवार को घर से अचानक लापता हो गई. रजनी अपनी बहन के साथ गुजरात के सूरत स्थित नानपुरा इलाके में रहती है. दोनों बहनें एक राष्ट्रीयकृत बैंक में काम करती हैं. मामले को लेकर रजनी की बहन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

7 जनवरी को घर से बैंक जाने के लिए निकली थी रजनी

मूल रूप से झारखंड की रहने वाली रजनी अपनी छोटी बहन के साथ सूरत के अडाजण में रहती हैं. दोनों बहनें राष्ट्रीयकृत बैंक में नौकरी करती हैं. बीते गुरुवार की सुबह कुछ अंतराल पर दोनों बहनें बैंक जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन रजनी बैंक नहीं पहुंची. जब छोटी बहन ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके बाद रानी जब घर पहुंची तो कमरे से रजनी के हाथों लिखी एक चिट्ठी मिली.

चिट्ठी पढ़ने के बाद बहन रानी रह गई स्तब्ध

जब रानी घर पहुंची तो उसे रजनी के हाथों लिखी एक चिट्ठी मिली. जिसमें लिखा था "भगवान ने मेरे लिए दुनिया में कोई जगह नहीं बनाई, इसलिए दुनिया छोड़कर जा रही हूं. मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना रानी, ​​हमको तुझसे कोई शिकायत नहीं है. Love you, sorry" चिट्ठी पढ़ने के बाद, बहन रानी स्तब्ध रह गई और इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की और आगे की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- जमुई से हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, गुप्त सूचना पुलिस की कार्रवाई

सगाई टूटने से थी परेशान

पुलिस पूछताछ के दौरान रानी ने बताया कि रजनी की पिछले साल सगाई हुई थी, लेकिन किसी कारण वह टूट गई और शादी नहीं हो पायी. इस घटना के बाद से रजनी अवसाद में थी. इधर, पुलिस अनुमान लगा रही है कि अवसाद के कारण ही रजनी इस तरह की कदम उठाई है. फिलहाल पुलिस रजनी की तलाश कर रही है.

रांची: झारखंड की रहने वाली 31 वर्षीय रजनी कुमारी सूरत से गुरुवार को घर से अचानक लापता हो गई. रजनी अपनी बहन के साथ गुजरात के सूरत स्थित नानपुरा इलाके में रहती है. दोनों बहनें एक राष्ट्रीयकृत बैंक में काम करती हैं. मामले को लेकर रजनी की बहन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

7 जनवरी को घर से बैंक जाने के लिए निकली थी रजनी

मूल रूप से झारखंड की रहने वाली रजनी अपनी छोटी बहन के साथ सूरत के अडाजण में रहती हैं. दोनों बहनें राष्ट्रीयकृत बैंक में नौकरी करती हैं. बीते गुरुवार की सुबह कुछ अंतराल पर दोनों बहनें बैंक जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन रजनी बैंक नहीं पहुंची. जब छोटी बहन ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके बाद रानी जब घर पहुंची तो कमरे से रजनी के हाथों लिखी एक चिट्ठी मिली.

चिट्ठी पढ़ने के बाद बहन रानी रह गई स्तब्ध

जब रानी घर पहुंची तो उसे रजनी के हाथों लिखी एक चिट्ठी मिली. जिसमें लिखा था "भगवान ने मेरे लिए दुनिया में कोई जगह नहीं बनाई, इसलिए दुनिया छोड़कर जा रही हूं. मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना रानी, ​​हमको तुझसे कोई शिकायत नहीं है. Love you, sorry" चिट्ठी पढ़ने के बाद, बहन रानी स्तब्ध रह गई और इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की और आगे की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- जमुई से हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, गुप्त सूचना पुलिस की कार्रवाई

सगाई टूटने से थी परेशान

पुलिस पूछताछ के दौरान रानी ने बताया कि रजनी की पिछले साल सगाई हुई थी, लेकिन किसी कारण वह टूट गई और शादी नहीं हो पायी. इस घटना के बाद से रजनी अवसाद में थी. इधर, पुलिस अनुमान लगा रही है कि अवसाद के कारण ही रजनी इस तरह की कदम उठाई है. फिलहाल पुलिस रजनी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.