रांचीः झारखंड विधानसभा के पास हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ में कार्यरत महिला सिपाही मुन्नी कुमारी की मौत हो गई. महिला सिपाही धुर्वा के सीआईएसएफ कैंप से स्कूटी से लौट रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, ट्रक से हुई थी सीधी टक्कर
मुन्नी कुमारी अपनी ड्यूटी खत्म कर सीआईएसफ कैंप से नया सराय स्थित अपने घर लौट रही थीं. इस बीच उन्हें झारखंड विधानसभा के पास स्थित पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाना था. इसके लिए वे पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ीं, तभी दूसरी दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर लगने की वजह से मुन्नी कुमारी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया. हेलमेट पहने रहने के बावजूद मुन्नी कुमारी की जान मौके पर ही चली गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक का पीछा किया, लेकिन चालक ट्रक को बीच रोड में खड़ा कर फरार हो गया.