ETV Bharat / state

युवा महिला तीरंदाज दीप्ति कुमारी को दक्षिण पूर्व रेलवे में नियुक्ति, रांची रेल मंडल में जूनियर क्लर्क के पद पर मिली नौकरी

रांची की युवा महिला तीरंदाज दीप्ति कुमारी (woman archer Deepti Kumari) को दक्षिण पूर्व रेलवे में नियुक्ति मिली है. रांची रेल मंडल के डीआरएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा (Deepti Kumari got appointment) है. उन्हें कार्मिक विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर नौकरी मिली है.

woman archer Deepti Kumari got appointment in South Eastern Railway In Ranchi
रांची
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 11:59 AM IST

रांचीः गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता (Ranchi Divisional Railway Manager Pradeep Gupta) द्वारा देश की एक उभरती हुई युवा महिला तीरंदाज दीप्ति कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान (appointment in South Eastern Railway) किया गया. दीप्ति कुमारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर नियुक्त की गयी हैं.

जूनियर स्तर पर एक बार और सीनियर स्तर पर एक बार नेशनल चैंपियन रह चुकी दीप्ति कुमारी इसी महीने कोलंबिया में आयोजित होने वाली तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज 4 के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है. दीप्ति कुमारी रांची जोन्हा की रहने वाली हैं और रिकर्व महिला तीरंदाजी स्पर्धा के लिए खेलती हैं. बताते चलें कि रांची रेल मंडल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा ही बेहतर कदम उठाती रही है. विभिन्न खेलों के कई खिलाड़ी इस मंडल में कार्यरत है. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल है.


हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं तीरंदाज दीपिका कुमारी को रांची मंडल कार्यालय में नियुक्ति पत्र (archer got appointment in Railway) दिया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, कोचिंग डिपो अधिकारी सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी राजीव राशिक, दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची के समन्वयक प्रशांत मुखर्जी दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची के महासचिव ओम प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे.

सुगम होगा ट्रेनों का परिचालनः इधर रांची रेल मंडल के हटिया बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत पकरा स्टेशन के अपग्रेडेशन और ट्रेनों के परिचालन के आधुनिक पद्धति इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के स्थापना का काम पूरा हो चुका है. बताते चलें कि इससे पहले स्टेशन और स्टेशन के दोनों छोर पर स्थित केबिनों के माध्यम से लीवर फ्रेम द्वारा परिचालन किया जाता था. अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पद्धति द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इस पद्धति के द्वारा ट्रेनों के संरक्षा में वृद्धि होगी और ट्रेनों का परिचालन पहले से ज्यादा सुगम होगा.

रांचीः गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता (Ranchi Divisional Railway Manager Pradeep Gupta) द्वारा देश की एक उभरती हुई युवा महिला तीरंदाज दीप्ति कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान (appointment in South Eastern Railway) किया गया. दीप्ति कुमारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर नियुक्त की गयी हैं.

जूनियर स्तर पर एक बार और सीनियर स्तर पर एक बार नेशनल चैंपियन रह चुकी दीप्ति कुमारी इसी महीने कोलंबिया में आयोजित होने वाली तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज 4 के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है. दीप्ति कुमारी रांची जोन्हा की रहने वाली हैं और रिकर्व महिला तीरंदाजी स्पर्धा के लिए खेलती हैं. बताते चलें कि रांची रेल मंडल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा ही बेहतर कदम उठाती रही है. विभिन्न खेलों के कई खिलाड़ी इस मंडल में कार्यरत है. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल है.


हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं तीरंदाज दीपिका कुमारी को रांची मंडल कार्यालय में नियुक्ति पत्र (archer got appointment in Railway) दिया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, कोचिंग डिपो अधिकारी सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी राजीव राशिक, दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची के समन्वयक प्रशांत मुखर्जी दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची के महासचिव ओम प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे.

सुगम होगा ट्रेनों का परिचालनः इधर रांची रेल मंडल के हटिया बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत पकरा स्टेशन के अपग्रेडेशन और ट्रेनों के परिचालन के आधुनिक पद्धति इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के स्थापना का काम पूरा हो चुका है. बताते चलें कि इससे पहले स्टेशन और स्टेशन के दोनों छोर पर स्थित केबिनों के माध्यम से लीवर फ्रेम द्वारा परिचालन किया जाता था. अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पद्धति द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इस पद्धति के द्वारा ट्रेनों के संरक्षा में वृद्धि होगी और ट्रेनों का परिचालन पहले से ज्यादा सुगम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.