रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों के पारा शिक्षकों ने हवन और पूजन किया.
बैठक को किया गया स्थगित
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य कमिटी सदस्य मोहन मंडल ने बताया कि 28 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व निर्धारित था, लेकिन शिक्षा मंत्री के अस्वस्थ हो जाने पर आनन फानन में बैठक को स्थगित कर दिया गया था. जिले के पारा शिक्षक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वर्तमान शिक्षा मंत्री के कार्य काल में पारा शिक्षकों के कई लंबित कार्य हुए हैं. जिला संयोजक हरेकृष्ण सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री जल्द स्वस्थ होंगे और पारा शिक्षकों के नियमितीकरण संबंधित कार्यों को पूरा करेंगे. जिला उपसंयोजक संतोष कुमार पंडित ने बताया कि शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट जल्द ही नेगेटिव आयेगी और वे स्वस्थ होकर हमसबों के बीच होंगे.
इस भी पढ़ें-मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि कानून को बताया कलरफ़ुल एक्सरसाइज, कहा- नहीं होने देंगे किसानों की हत्या
हवन कार्यक्रम में यह पारा शिक्षक थे मौजूद
मौके पर राज्य कार्यकारणी सदस्य जयप्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राय, मनोज कुमार साह, संजय दुबे, सुनील पांडेय, विजय साह, प्रमोद साह, राजकिशोर सिंह आदि पारा शिक्षक उपस्थित रहे.