रांची: चर्चित सनातन गुरु और बागेश्वर धाम के गुरु धीरेंद्र शास्त्री के पलामू और धनबाद में होने वाले कार्यक्रम की इजाजत प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने से भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो काफी नाराज हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक समुदाय विशेष के धार्मिक आयोजन को सहमति दे दी गयी. लेकिन बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गयी.
बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हमारे यहां रामराज मंदिर चिताही धाम में जहां धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना था. वहां रास्तों की कोई दिक्कत नहीं थी, छह छह रास्ते थे. कितनी भी भीड़ हो जाती तब भी कोई दिक्कत नहीं होती. इसके बावजूद प्रशासन ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के डर से सरकार ने नहीं दी इजाजत- ढुल्लू महतोः भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री साक्षात भगवान हैं और सरकार को लगा कि उनके आने से तुष्टिकरण करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इस लिए उनके कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान हैं और जो भगवान का विरोध करता है, उनका विनाश तय है. विधायक ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वह सदन में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे.
विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशानाः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोगों को लगता है कि बाबा को पकड़कर वह विधायक बन जाएंगे जबकि हम महागठबंधन के नेता जनता की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो अगर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को साक्षात भगवान मानते हैं तो मानें. विधायक इरफान अंसारी ने बाबा बागेश्वर को लेकर पूर्व में दिए बयान को भी क्लियर किया कि उन्होंने कहा था कि आज जनसमस्याएं हर तरफ है, बेरोजगारी, गरीबी है. लेकिन इन मुद्दों पर आंदोलन में भीड़ नहीं जुटती है और बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में भीड़ जुटती है तब हमें भी बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के लिए सोचना होगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर असमंजस, प्रशासन ने अनुमति को लेकर अब तक नहीं दी जानकारी!
इसे भी पढ़ें- पलामू में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 से 15 फरवरी तक सजेगा दरबार!